Hindi Newsबिहार न्यूज़Pind Daan for Amitabh Bachchans parents in Gaya Big B did not reach Anil Ambani performed rituals

अमिताभ बच्चन के माता-पिता के लिए गया में पिंडदान, बिग बी नहीं पहुंचे तो अनिल अंबानी ने निभाई रस्में

  • गयापाल श्री विट्ठल ने बताया कि अनिल अंबानी ने अमिताभ बच्चन के सुझाव पर ही गया पहुंचकर पिंडदान किया है। अमिताभ बच्चन का भी गया जी आने का प्रोग्राम था। उनके नहीं पहुंचने पर अनिल अंबानी ने हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के लिए सारी रस्में निभाई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गया, निज प्रतिनिधिSun, 26 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन के माता-पिता के लिए गया में पिंडदान, बिग बी नहीं पहुंचे तो अनिल अंबानी ने निभाई रस्में

बॉलीवुड के सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन के लिए बिहार की मोक्षनगरी गया में पिंडदान किया गया। रिलायंस कैपिटल के एमडी अनिल अंबानी ने रविवार को गया श्राद्ध किया। विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान के दौरान अपने पितरों के साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के माता-पिता और पूर्वजों के लिए भी पिंडदान किया। यह जानकारी देते हुए अनिल अंबानी के तीर्थ पुरोहित और श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि श्री अंबानी ने अपने पूर्वजों के साथ ही अमिताभ बच्चन के पितरों के लिए भी श्राद्धकर्म की रस्में निभाई।

गयापाल श्री विट्ठल ने बताया कि अनिल अंबानी ने अमिताभ बच्चन के सुझाव पर ही गया पहुंचकर पिंडदान किया है। अमिताभ बच्चन ने उन्हें पितृ दोष से मुक्ति और अन्य समस्याओं से छुटकारा के लिए गया में जाकर पिंडदान करने को कहा था। श्री अंबानी के साथ अमिताभ बच्चन का भी गया जी आने का प्रोग्राम था। यह प्रोग्राम अति गोपनीय था।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी ने गया में किया पिंडदान, पिता धीरूभाई के मोक्ष के लिए तर्पण

अमिताभ बच्चन के आने को लेकर शनिवार को विष्णुपद मंदिर और उसके आसपास विशेष इंतजाम किए गए थे। लेकिन, किसी कारण वश अमिताभ बच्चन अनिल अंबानी के साथ रविवार को गयाधाम नहीं आ पाए। उसके बाद अनिल अंबानी ने गया श्राद्ध के दौरान अपने मित्र अमिताभ बच्चन के माता-पिता का नाम लेकर भी पिंडदान किया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में तैनात बिहार के डॉ अभिषेक की मौत, रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी

अंबानी के बेटे ने कहा गया धमाकर बहुत अच्छा लगा

अनिल अंबानी और उनकी पत्नी के साथ उनके बड़े पुत्र अनमोल, पुत्रवधू कृषा अंबानी और छोटे पुत्र अंशुल अंबानी आए। पिंडदान के बाद बड़े पुत्र अनमोल अंबानी ने कहा कि गया धाम पहली बार आया हूं। यहां कर काफी अच्छा लगा। गया धाम की महता के बारे में पहले जानता हूं। पिंडदान के बाद अनिल अंबानी ने मीडिया से बात करने से परहेज किया। कर्मकांड संपन्न कर परिवार समेत लौट गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें