Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Dr Abhishek Ranjan posted in Mahakumbh dies Railway deployed him on duty in Prayagraj

महाकुंभ में तैनात बिहार के डॉ अभिषेक रंजन की मौत, प्रयागराज में रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी

  • समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन की कुंभ मेला में मौत हो गई है। प्रयागराज रेलवे की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गयी थी। बीमार होने के बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 26 Jan 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में तैनात बिहार के डॉ अभिषेक रंजन की मौत, प्रयागराज में रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी

प्रयागराज महाकुंभ से एक बुरी खबर है। बिहार के लाल और समस्तीपुर के बेटे डॉक्टर अभिषेक रंजन का निधन हो गया है। समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन की रविवार को प्रयागराज में अकस्मात मौत हो गयी। प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में रेलवे की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। उनकी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक ड्यूटी थी। लेकिन ड्यूटी शुरू होने के पहले ही दिन अहले सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। अभिषेक के निधन से उनके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है।

बीमार होने के बाद उन्हें आननफानन में कुंभ मेले में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान डॉ अभिषेक रंजन ने दम तोड़ दिया। समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि डॉ अभिषेक 20 जुलाई 24 से रेलवे अस्पताल में पदस्थापित थे। उनकी कुंभ को लेकर प्रयागराज में रेलवे की ओर से ड्यूटी लगाई गई थी। रविवार सुबह प्रयागराज के सीएमओ ने उनके अचानक बीमार होने और इलाज के दौरान मौत होने की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 4 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय डॉ अभिषेक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर के निवासी थे। वे अविवाहित थे। उनके पिता होमियोपैथ के चिकित्सक हैं। अभिषेक की अकस्मात मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। समस्तीपुर रेलवे हॉस्पिटल के सीएमओ ने बताया कि डॉ अभिषेक की बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी। आज सुबह प्रयागराज से पहले उनके बीमार होने की खबर आई। फिर बताया गया कि वे अब नहीं रहे। अभिषेक काफी तेज तर्रार और होनहार डॉक्टर थे। उनके निधन से रेलवे अस्पताल को बड़ी क्षति हुई है।

ये भी पढ़ें:दर्दनाक मौत : कुंभ जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में सांसद के सोशल मीडिया प्रभारी की मौत

महाकुंभ 2025 में देश के सभी राज्यों के साथ विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। अबतक करीब 10 करोड़ लोग महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। सरकार लगभग साढ़े सात हजार करोड़ कुंभ मेले के आयोजन करने में खर्च कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें