बेंगलुरु स्थित ईवीएम निर्माणकर्ता कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा निर्मित मॉडल-3 ईवीएम का उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव में होगा। यह ईवीएम थर्ड जेनरेशन है और इसे ईवीएम मॉडल मार्क-3 मशीन कहा जाता है।
उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म कुरेदते हुए अपनी सहयोगी बीजेपी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चेताया है।
बिहार के किसानों को बिना रुकावट के बिजली देने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में बिजली के पोल, ट्रांसफर लगाने के लिए बिजली कंपनी 2200 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
नवादा जिले के सिरदला में शिड्युल बंटवारा की एवज में 20 हजार रुपये लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से छापेमारी में 1.10 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया।
नवादा में सोमवार को एक किशोर की सरेआम घेरकर गोलियों से भून दिया गया। 3-4 गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। किशोर पूर्व में हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है।
पूर्णिया जिले के अमौर में एक शख्स ने अपनी बीवी की उसके मायके में बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
पटना के जेपी गंगा पथ का पूरब में मोकामा और पश्चिम में बक्सर तक विस्तार किया जाएगा। सीएम नीतीश ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी भी घटेगी।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जनता के कार्यों को निपटाने से संबंधित ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें पटना जिला सबसे निचले पायदान पर है।
रोड पर गाड़ी निकालने से पहले अपनी गाड़ी का कागजात जरूर अपडेट कर लें। बिहार में हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर लगे कैमरों से फेल बीमा, पीयूसी के ई-चालान काटे जा रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अगर सरकार बदलती है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन पाते हैं तो भी राज्य में शराब बैन चालू रहेगा। सिर्फ ताड़ी पर बैन हटाया जाएगा। प्रशांत किशोर ने सरकार बनने पर एक घंटे में शराबबंदी खत्म करने की बात कही है।
बिहार में सोमवार को सामूहिक बलात्कार की तीन वारदातें सामने आईं। बेगूसराय में 25 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त लड़की को तीन बदमाशों ने हवस का शिकार बनाया तो गोपालगंज में लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने आई 20 साल की युवती के साथ तीन लड़कों नेरेप किया।
पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवाल सास और बहू की दर्दनाक मौत हो गई। बहू की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी।
जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव में बिहार के अररिया जिले के किसान प्रदीप यादव के बेटे नीतीश कुमार ने एबीवीपी को हरा दिया है। वो JNU Students Union में धनंजय कुमार की जगह लेंगे जो बिहार के ही गया के रहने वाले हैं।
वामपंथी छात्र नेता और जेएनयू छात्र संघ के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार की स्कूली शिक्षा अररिया जिला के फारबिसगंज सरस्वती शिशु मंदिर में हुई जो आरएसएस से संबद्ध विद्या भारती संचालित करती है।
अमित शाह के मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने बताया जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में एडीएम में बिहार विधानसभा चुनाव की सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।