वायरल वीडियो के आधार पर पांचों कर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सीटी स्कैन संजीवनी संस्था के कर्मी हैं। एक साथी के जन्मदिन पर सबने शराब का सेवन किया और वीडियो भी बनाया जो लीक हो गया।
आरोप है कि मारपीट के एक केस में दारोगा प्रवीण कुमार ने अभियुक्तों का साथ दिया। दारोगा ने डायरी से छेड़छाड़ किया और अभियुक्तों को लाभ पहुंचाया।
बीते तीन महीने में करीब 200 बच्चों का रेस्क्यू किया गया और 52 मानव तस्करों को दबोचा गया है। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर परिजनों से झूठ बोलकर और पैसे का लालच देकर बच्चों को ले जाते हैं। इससे लिए वे गांव-गांव घूमकर गरीब परिवार की रेकी करते हैं। ।
चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने राज्य में एनडीए को और विस्तार दिया है। सत्ताधारी दल की ताकत अब और बढ़ गई है। जहां एनडीए के तीन घटक दल जदयू, भाजपा, हम के विधायकों की संख्या बढ़ गई है, वहीं महागठबंधन में राजद और भाकपा माले की ताकत पहले की तुलना में कम हो गई है।
बिहार में चंद रुपए के लिए हैवानियत का खेल खेला गया। भूमि विवाद में चाचा हैवान बन गया। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के हासनचक गांव की है जां चाचा ने अपने 7 साल के मासूम भतीजे को जमीन के मुआवजे के विवाद में छत से नीचे फेंक दिया। इस दौरान भतीजा अपनी जान की दुहाई मांगता रहा।
मलाइका अरोड़ा ने कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज पर जाकर उपस्थित भीड़ को अभिवादन किया और मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगाई। यह देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और जमकर तालियां बजायी।
जमाबंदी रद्द होते ही भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इस मामले की शनिवार को सुनवाई की गई। वर्तमान सीओ सुनील कुमार से डीएम ने पूछा कि जब फरवरी में ही मामला आपके संज्ञान में आया तो आपने क्यों नहीं कार्रवाई की। इस मामले में डीएम ने वर्तमान सीओ पर शोकॉज किया।
केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई थी। ग्रामीण महिलाओं में आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत कृषि, गैर कृषि और सेवा आधारित गतिविधियां शामिल है।
बिहार में जिला स्तर पर ही पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होते हैं। पूरे बिहार से आवेदन का वेरिफिकेशन पटना कार्यालय में किया जाता है। ऐसे में जिन आवेदन पर शक होता है, उसका दुबारा वेरिफाई की जाती है। सत्यापन होने के बाद फर्जी प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर आवेदन को रद्द किया गया है।
डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि अब सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भी आई कार्ड पा सकेंगे। शीघ्र ही ई-शिक्षा कोष में यह व्यवस्था की जाएगी। कोई भी शिक्षक वहां से डाउनलोड कर अपना आई कार्ड ले सकते हैं। क्यूआर कोड की व्यवस्था भी रहेगी।
उद्योग की मांग के अनुसार नए-नए पाठ्यक्रम एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। सभी संस्थाओं में उद्यमिता के लिए स्टार्टअप सेल स्थापित की गई है। संस्थाओं में इंस्टीट्यूशन डेपलपमेंट सोसाइटी की स्थापना की गई है।
प्रशांत किशोर ने महज एक माह पुरानी पार्टी ने 10 फीसदी वोट लाकर अपनी ताकत दिखायी है। हमारी कोशिश भले ही सफल नहीं हो पायी, लेकिन हमारा संकल्प कमजोर नहीं हुआ है। हम इस 10 फीसदी वोट को 40-50 फीसदी तक ले जाएंगे।
लगातार CPR देने और कृत्रिम श्वसन देने प्रयासों के बाद यात्री ने अपनी आँखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा। अमृपाली एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर पहुंचते ही हेल्थ यूनिट छपरा के डॉक्टर ने अटेंड किया।
बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के नतीजों ने रणनीतिकार प्रशांत किशोर को सांत्वना दी है। चुनाव से महज एक माह पहले बनी जनसुराज पार्टी को न केवल 10 फीसदी वोट मिले, बल्कि राजद को उसके दो अभेद्य किलों में बेदम करने में भी इसका बड़ा योगदान रहा।
आलम यह रहा कि महागठबंधन के आधार वोट भी खिसके नजर आए। तरारी में माले तो बेलागंज में राजद का गढ़ ढह गया। रामगढ़ में तो विपक्षी गठबंधन को बुरी पराजय झेलनी पड़ी है। प्रमुख विपक्षी दल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह यहां तीसरे स्थान पर चले गये।