Husband killed his wife hitting with rod in her parents house बीवी की रॉड से पीटकर हत्या, साले को जमीन पर पटका; मायके में दामाद का खूनी खेल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHusband killed his wife hitting with rod in her parents house

बीवी की रॉड से पीटकर हत्या, साले को जमीन पर पटका; मायके में दामाद का खूनी खेल

पूर्णिया जिले के अमौर में एक शख्स ने अपनी बीवी की उसके मायके में बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, अमौर (पूर्णिया)Mon, 28 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
बीवी की रॉड से पीटकर हत्या, साले को जमीन पर पटका; मायके में दामाद का खूनी खेल

बिहार के पूर्णिया जिले में अमौर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी बीवी की उसके मायके में लोहे की रॉड से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पति ने बीच-बचाव करने आए साले को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। दामाद के खूनी खेल से मायके वाले सहम गए। आरोपी पति तहमीद को गिरफ्तार कर लिया है।

यह वारदात अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के गेरूवा गांव की है। हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। मृतका की पहचान वार्ड 3 निवासी सैयूब की बेटी गुड्डी खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुड्डी की शादी 8 साल पहले भवानीपुर पंचायत में ही बीरबल के बेटे तहमीद के साथ हुई थी।

मृतका के पिता सैयूब एवं माता मेराजून ने बताया कि शादी के बाद 4-5 साल तक सब ठीक रहा। उसके बाद छोटी-छोटी बातों पर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। कई बार समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया जाता था। बीते दो दिन पहले भी दोनों मियां-बीवी के बीच विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला
ये भी पढ़ें:प्रेमी के लिए पति का मर्डर, पत्नी ने जहर देकर मार डाला; बिहार में यूपी जैसा कांड

गुड्डी के पिता उसे लाने के लिए उसके ससुराल गए। गुड्डी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके आ गई। इसके बाद दामाद तहमीद भी वहां आ गया और बोला कि लह पत्नी एवं बच्चों के साथ यहीं रहना चाहता है। उसने अपनी पत्नी के मायके में ही रात गुजारी। सोमवार सुबह करीब 7 बजे रोजाना की तरह गुड्डी के पिता गेरुआ चौक में अपनी चाय की दुकान पर चले गए। मां मवेशी को लेकर घर से निकल गई।

इसी बीच मौका देखकर तहमीद ने अपनी बीवी गुड्डी से मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर गुड्डी का छोटा भाई राजू घर के अंदर आया। तहमीद ने अपने साले की गर्दन पकड़कर उसे जोर से जमीन पर पटक दिया। खौफ से राजू डर गया और मां को बुलाने चला गया। जब तक वे घर पहुंचते, तब तक तहमीद ने लोहे के रॉड से अपनी बीवी के माथे पर प्रहार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर

वारदात के बाद आरोपी तहमीद तुरंत मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गेरूवा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसी क्रम में पति ने लोहे के पाइप से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया और आरोपी पति तहमीद को गिरफ्तार कर लिया गया है।