पीड़िता के लकवाग्रस्त पिता जब अस्पताल में पहुंचे तो बेटी की हालत देख फफक पड़े। किशोरी के शरीर पर जगह-जगह नाखूनों के निशान हैं। पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि वह श्यामपुर में इलाज कराने आए थे।
राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे छात्रों के सुसाइड की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र का नाम तमीम इकबाल है, जो बिहार के कटिहार का रहने था।
अब तक ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई अहम खुलासे किए हैं। सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि पूछताछ में संजीव मुखिया ने बताया है कि रेलवे और एनटीए की परीक्षाओं को भी मैनेज कराता था। यह बात भी उजागर हुई है कि उसने कई नेताओं के बच्चों को भी मेडिकल की परीक्षा में बैठाया था।
बिहार पुलिस और अपराधियों के साथ एनकाउंटर में गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगी है और वो तीनों जख्मी बताए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बाबत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अशोक ने पुलिस को बताया कि वे गांधी मैदान एग्जीबिशन रोड के सामने से फ्लाईओवर होते हुए चांदमारी रोड की ओर जा रहे थे। अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से उन्हें टक्कर मारी। वे गाड़ी में ही फंस गए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दक्षिण बिहार में भी एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रकिया भी तेज कर दी गई है। 35 हजार 383 पदों पर नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है।
एससी-एसटी कल्याण के सचिव दिवेश सेहरा को खान व भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज सचिव के प्रभार से मुक्त हो गए। खान-भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल लघु जल संसाधन के प्रधान सचिव बने हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केशव बोलेरो में महिला को लेकर चकमेहसी के आसपास घूम रहा था। शंका होने पर उसका पीछा किया था। अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बच्चे के गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था। सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला। शव को कुत्ता नोंच रहा था। बदबू आने पर लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा ने छानबीन की।
Bihar Weather Report: बिहार में मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में आंधी-बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मंगलवार को भी बिहार के 15 जिलों में वज्रपात की चेतावनी है। राजधानी पटना में छिटपुट बारिश के भी आसार है।
ईओयू सूत्रों के मुताबिक, नए बहाल इन डॉक्टरों को परीक्षा के दौरान वास्तविक अभ्यर्थी के डमी के रूप में बिठाया जाता था। बदले में उनको पांच से छह लाख रुपये दिये जाते थे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों को भी मैनेज रखा जाता था।
कोर्ट ने कहा कि पुलिस के लिए देश का कानून अलग नहीं है। कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार सुनिश्चित करने और इस दिशा में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया। न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने राणा राहुल रंजन की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश दिया।
बेंगलुरु स्थित ईवीएम निर्माणकर्ता कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा निर्मित मॉडल-3 ईवीएम का उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव में होगा। यह ईवीएम थर्ड जेनरेशन है और इसे ईवीएम मॉडल मार्क-3 मशीन कहा जाता है।
उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म कुरेदते हुए अपनी सहयोगी बीजेपी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चेताया है।
बिहार के किसानों को बिना रुकावट के बिजली देने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में बिजली के पोल, ट्रांसफर लगाने के लिए बिजली कंपनी 2200 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
नवादा जिले के सिरदला में शिड्युल बंटवारा की एवज में 20 हजार रुपये लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से छापेमारी में 1.10 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया।
नवादा में सोमवार को एक किशोर की सरेआम घेरकर गोलियों से भून दिया गया। 3-4 गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। किशोर पूर्व में हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है।
पूर्णिया जिले के अमौर में एक शख्स ने अपनी बीवी की उसके मायके में बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
पटना के जेपी गंगा पथ का पूरब में मोकामा और पश्चिम में बक्सर तक विस्तार किया जाएगा। सीएम नीतीश ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी भी घटेगी।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जनता के कार्यों को निपटाने से संबंधित ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें पटना जिला सबसे निचले पायदान पर है।