India Vikas Parishad Swearing-In Ceremony New Executive Members Take Oath सुनील बने अध्यक्ष और सपन को बनाया सचिव, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIndia Vikas Parishad Swearing-In Ceremony New Executive Members Take Oath

सुनील बने अध्यक्ष और सपन को बनाया सचिव

Rampur News - भारत विकास परिषद की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सुनील गुप्ता को अध्यक्ष, सपन अग्रवाल को सचिव और अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। अन्य सदस्यों में सेवा रूपेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 29 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
सुनील बने अध्यक्ष और सपन को बनाया सचिव

बीते रविवार की देर रात भारत विकास परिषद शाखा की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शाखा का दायित्व बोध एवं शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। जिसमें सुनील गुप्ता को अध्यक्ष, सपन अग्रवाल को सचिव एवं अमित अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। जबकि कार्यकारणी में शाखा संयोजक सेवा रूपेश अग्रवाल, शाखा संयोजक संपर्क शैलेंद्र अग्रवाल, शाखा संस्कार संचित अग्रवाल, शाखा संयोजक पर्यावरण सुनील जैन एवं शाखा महिला सहभागिता के रूप में भारती अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। नए सदस्य के रूप में अरविंद गुप्ता ने अपने परिवार के साथ शपथ ली। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, प्रांतीयध्यक्ष अजय कट्टा, नितिन दालभ, निर्मल मेहता, कविता खुराना, नीरज मित्तल एवं सुनीता अग्रवाल दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।