Jitan Ram Manjhi met Amit Shah told when talks start on Bihar assembly seat sharing in NDA अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, बताया- एनडीए में बिहार विधानसभा सीट शेयरिंग पर कब होगी बात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJitan Ram Manjhi met Amit Shah told when talks start on Bihar assembly seat sharing in NDA

अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, बताया- एनडीए में बिहार विधानसभा सीट शेयरिंग पर कब होगी बात

अमित शाह के मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने बताया जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में एडीएम में बिहार विधानसभा चुनाव की सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, बताया- एनडीए में बिहार विधानसभा सीट शेयरिंग पर कब होगी बात

एनडीए में सीट बंटवारे पर जुन के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घटक दलों के बीच चर्चा होगी। सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हम के संरक्षक सह केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग के मसले पर जून-जुलाई में बातचीत होगी। हमें कितनी सीट चाहिए, इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि सबको सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, इस मसले पर कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीट जीतेगा। साथ ही फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत एनडीए के सभी बड़े नेता इस पर पहले ही सहमति की मुहर लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:लगता नहीं हम एनडीए में हैं; किस बात से नाराज हैं जीतनराम मांझी?

सोमवार को जीतनराम मांझी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने इस बात के लिए आभार जताया कि एक मात्र सांसद होने के बाद भी उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में स्थान दिया गया। इसके साथ मांझी ने बताया कि सीटों की संख्या या उसकी मांग को लेकर गृहमंत्री से कोई बात नहीं हुई है। सरकार बनने के बाद अमित शाह से पार्लियामेंट या कार्यक्रमों में मुलाकात होती थी। उनसे घर जाकर व्यक्तिगत मुलाकात के लिए पहले ही समय तय था लेकिन पहलगाम की आतंकी वारदात के कारण टाल दिया गया।

ये भी पढ़ें:सीट बंटवारे से पहले मांझी का पूर्णिया की इस विधानसभा पर दावा, प्रत्याशी का ऐलान

मांझी की अमित शाह के साथ मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे थे कि वे सीट को लेकर कोई मांग बीजेपी नेता के सामने रखेंगे। क्योंकि जीतन मांझी पहले ही जनसभाओं में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने साफ किया सीट बंटवारे पर एनडीए में कोई विवाद नहीं है। कहा कि संजय जायसवाल के पांच- छह दिन पहले इस मसले पर बात हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:राज्यसभा और विधान परिषद में भी आरक्षित हो एससी-एसटी की सीटें; जीतन मांझी की मांग
ये भी पढ़ें:नीतीश ही होंगे एनडीए का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में 2025 की लड़ाई; बोले मांझी
ये भी पढ़ें:नेपाली को बिहारी भाषा समझकर नीतीश सरकार से मगही-भोजपुरी फरमाने लगे मांझी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव कभी बिहार के CM नहीं बन पाएंगे, लालू पर भी बोले जीतनराम मांझी