Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStudents and parents got information about career on Doordarshan program started for children from 8th to 12th grade

दूरदर्शन पर छात्रों-अभिभावकों को मिली कॅरियर की जानकारी, आठवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए कार्यक्रम शुरू

अपने कॅरियर को लेकर बच्चों का लक्ष्य क्या है। किस कक्षा से वे किस कॅरियर के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं। कॅरियर के लक्ष्य को पाने के लिए अब दूरदर्शन के लक्ष्य के माध्यम से छात्र और अभिभावकों को घर...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Mon, 27 July 2020 03:05 PM
share Share
Follow Us on

अपने कॅरियर को लेकर बच्चों का लक्ष्य क्या है। किस कक्षा से वे किस कॅरियर के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं। कॅरियर के लक्ष्य को पाने के लिए अब दूरदर्शन के लक्ष्य के माध्यम से छात्र और अभिभावकों को घर बैठे जानकारी दी जाने लगी है। इसकी शुरुआत बिहार शिक्षा परियोजना ने रविवार को की है। 8-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। घर बैठे दूदरर्शन के माध्यम से छात्रों-अभिभावकों ने विभिन्न कॅरियर की जानकारी ली।
हर रविवार को दो घंटे दूरदर्शन के माध्यम से छात्रों को मेडकिल, इंजीनियरिंग, सेना समेत अन्य कॅरियर की जानकारी छात्रों को मिलेगी। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत हर क्षेत्र के विशेषज्ञ अलग-अलग दिन बच्चों को टिप्स देंगे। सुबह 9-11 बजे तक हर रविवार को इसके माध्यम से अलग-अलग कॅरियर के बारे में जानकारी दी जाएगी। बीईपी की ओर से डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया है कि अधिक संख्या में शिक्षकों और बच्चों को इससे जोड़ा जाए ताकि वे इसका लाभ ले सकें।

पहले दिन आर्मी डॉक्टर कॅरियर की मिली जानकारी
बीईपी के संभाग प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के साथ ही सभी शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। अगले रविवार से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा। पहले दिन आर्मी डॉक्टर कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. माधुरी कानितकर ने बच्चों को रोचक तरीके से इसके बारे में बताया।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें