नीति आयोग के समक्ष जाएगी रिपोर्ट, डीएम ने मांगी जानकारी
योजना एवं विकास विभाग के जरिए भेजी जाएगी रिपोर्ट 19 विभागों के पदाधिकारियों से

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नीति आयोग की 10वीं बैठक 24 मई को दिल्ली में होगी। पिछले वर्ष हुई बैठक में आयोग ने सालभर के ब्योरे की मांग अधिकारियों से की थी। सभी जिलों और विभागों को विभिन्न योजनाओं के निष्पादन का निर्देश दिया गया था। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई थी। इसे लेकर जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने 19 विभागों के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर अनुपालन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि इसे योजना एवं विकास विभाग पटना को अग्रसारित किया जा सके। सिविल सर्जन, जिला खेल पदाधिकारी, डीईओ, मत्स्य पदाधिकारी, आइसीडीएस, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, जिला उद्यान पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता और प्रखंड विकास पदाधिकारी मुशहरी समेत अन्य से अनुपालन रिपोर्ट तीन दिन के अंदर देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।