Ration Card Cancellation Taxpayers and High Wheat Sales Lead to Disqualification सुलतानपुर-आयकर दाता मिलने पर कटेगा राशनकार्ड, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsRation Card Cancellation Taxpayers and High Wheat Sales Lead to Disqualification

सुलतानपुर-आयकर दाता मिलने पर कटेगा राशनकार्ड

Sultanpur News - सुलतानपुर में राशनकार्ड धारकों की पात्रता की जांच की जा रही है। यदि कार्डधारक का कोई सदस्य आयकरदाता है या एक सीजन में एक लाख से अधिक धान या गेहूं बेचा है, तो कार्ड कट सकता है। पिछले छह महीनों में 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-आयकर दाता मिलने पर कटेगा राशनकार्ड

सुलतानपुर, संवाददाता। राशनकार्ड में शामिल किसी भी सदस्य का नाम आयकरदाता की श्रेणी में आया तो कार्ड कट जाएगा। शासन ने ऐसे लोगों के नाम की सूची जारी कर सत्यापन कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं एक सीजन में एक लाख से अधिक का धान या गेहूं सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचने वाले किसानों का भी कार्ड कट सकता है। जिले में अत्योदय कार्डधारकों की संख्या लगभग 80 हजार व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की संख्या तीन लाख 30 हजार है। शासन ने राशनकार्डधारकों के पात्रता की जांच करने का आदेश जारी किया है। आयकर दाता व एक लाख से अधिक धान या गेहूं बेचने पर अपात्र की सूची में नाम शामिल हो जाता है।

जिले में पिछले छह माह में लगभग 12 हजार से अधिक कार्डधारकों का नाम सामने आया है। कार्ड के मुखिया के साथ जुड़े परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता मिलने पर कार्ड कट जाएगा। इस तरह के मामले में सैकड़ों लोगों का राशनकार्ड कट चुका है। जिले में इस समय किसी का कार्ड बच्चे की आय पर तो किसी की पति की आय पर कटने का मामला प्रकाश में आ रहा है। जिससे कार्डधारक सही जानकारी करने के लिए पूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी का कहना कि शासन से अपात्रों की सूची का सत्यापन कराने के बाद ही अपात्रों का कार्ड काटा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।