Madhubani Municipal Corporation Approves Key Development Projects Including Permanent Water Stations शहर में 50 स्थानों पर अयोध्या मॉडल का प्याऊ बनाएगा निगम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Municipal Corporation Approves Key Development Projects Including Permanent Water Stations

शहर में 50 स्थानों पर अयोध्या मॉडल का प्याऊ बनाएगा निगम

मधुबनी नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। अयोध्या मॉडल पर स्थायी प्याऊ स्थापित करने, नालों की सफाई के लिए फोकलेन मशीन खरीदने और अन्य योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
शहर में 50 स्थानों पर अयोध्या मॉडल का  प्याऊ बनाएगा निगम

मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में गुरुवार को शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में अयोध्या मॉडल की स्थायी प्याऊ स्थापित करने, नालों की सफाई के लिए फोकलेन मशीन खरीदने और लंबित योजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव पारित हुए। महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने एजेंडा प्रस्तुत किया और कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बादसबसे प्रमुख प्रस्ताव शहर में अयोध्या मॉडल पर आधारित स्थायी प्याऊ स्थापित करने का रहा।

नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह परियोजना लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। गर्मी के मौसम और बढ़ती पेयजल मांग को देखते हुए इस योजना को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित करने पर विमर्श किया गया। विमर्श के दौरान यह बात सामने आयी कि एक प्याउ निर्माण पर लगभग ढ़ाई लाख की लागत आयेगी। पार्षदों की अनुशंसा व अन्य जरूरत के हिसाब से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याउ लगाया जायेगा। यह निर्णय हुआ कि समाहरणालय के सामने दो प्याउ लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि प्याऊ के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां आम लोगों की आवाजाही अधिक है और स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस परियोजना का उद्देश्य नागरिकों को सहज, स्वच्छ और नि:शुल्क जल सुविधा उपलब्ध कराना है। मौके पर डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सदस्य सुलेखा देवी, विभा देवी, कैलास सहनी, मो. जमील अंसारी, अरुण कुमार, निराला देवी ने भी अपनी बातें रखीं। अन्य प्रस्ताव भी सर्वानुमति से हुआ पारित: इसके साथ ही बैठक में छोटे नालों और नालियों की सफाई को सुगम बनाने के लिए 25 लाख रुपये की लागत से फोकलेन मशीन खरीदने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। महापौर ने बताया कि यह मशीन छोटे और संकरे इलाकों में सफाई के कार्य को प्रभावी बनाएगी। शहर में प्याऊ लगाने के लिए स्थल हुआ चयनित मधुबनी। शहर में प्याउ लगाने के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके तहत कैटोला, कोतवाली चौक, जलधारी चौक, गिलेशन बाजार, गंगासागर चौक, शंकर चौक, बुवना मंदिर, मारर गेट, किशोरी लाल चौक, जितवारपुर मवि, आरके कॉलेज गेट, सुभाष चौक, महाराजगंज, महिला कॉलेज, गोशाला चौक, रांटी चौक, दुर्गास्थान चौक, पेड़ा चौक, कुटी चौक पर प्याउ लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावे चयनित स्थानों में लाल चौक, राघोनगर, निगम कार्यालय, काली स्थान, सिघानिया चौक, कोर्ट परिसर, जेपी कॉलनी आदि में लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।