Mobile Linking Camp in Vishunpur Faces Delays Women Frustrated आंगनबाड़ी मोबाइल लिंकिंग कैंप में ऑपरेटरों की लापरवाही से महिलाएं परेशान, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMobile Linking Camp in Vishunpur Faces Delays Women Frustrated

आंगनबाड़ी मोबाइल लिंकिंग कैंप में ऑपरेटरों की लापरवाही से महिलाएं परेशान

विशुनपुर प्रतिनिधि आंगनबाड़ी मोबाइल लिंकिंग कैंप में ऑपरेटरों की लापरवाही से महिलाएं परेशानआंगनबाड़ी मोबाइल लिंकिंग कैंप में ऑपरेटरों की लापरवाही से म

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 16 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी मोबाइल लिंकिंग कैंप में ऑपरेटरों की लापरवाही से महिलाएं परेशान

विशुनपुर, प्रतिनिधि । अपर समाहर्ता गुमला के पहल 13 से 17 मई तक प्रखंड मुख्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र में आधार मोबाइल लिंकिंग कैंप आयोजित किया जा रहा। कैंप में पांच ऑपरेटरों को लगाया गया था, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र की लाभार्थी महिलाएं अपने आधार में मोबाइल लिंक करा सकें और पोषाहार सत्यापन हो सके,लेकिन ऑपरेटरों की मनमर्जी के कारण कई महिलाएं परेशान हुईं। गुरुवार को निरासी,बोरांग, घाघरा, बनालात जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से लगभग सौ महिलाएं बच्चों के साथ सुबह नौ बजे कैंप में पहुंचीं, लेकिन दो बजे तक ऑपरेटर अनुपस्थित रहे। जिससे महिलाएं वापस लौटने को मजबूर हुईं। इस पर जिला परिषद सदस्य पवन उरांव ने ऑपरेटरों से संपर्क किया ,तो उन्होंने ट्रेनिंग में होने की बात कही।

पवन उरांव ने पूछा कि इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को बुला कर आखिर क्यों लापरवाही बरती गई। महिला पर्यवेक्षक शकुंतला देवी ने भी महिलाओं की परेशानी की पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।