Murder Attempt on Plywood Businessman Reveals UP Liquor Mafia Involvement उत्तर प्रदेश में शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder Attempt on Plywood Businessman Reveals UP Liquor Mafia Involvement

उत्तर प्रदेश में शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मुजफ्फरपुर में प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले में उत्तर प्रदेश के शराब कारोबारी की भूमिका सामने आई है। शूटर को यूपी से भेजा गया था। वीरेश को गंभीर चोट आई थी और वह अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 May 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश में शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के बीएमपी-6 के पास में प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारने में उत्तर प्रदेश के एक शराब कारोबारी की भूमिका सामने आई है। वीरेश को गोली मारने के लिए यूपी के एक शहर से शूटर को मुजफ्फरपुर भेजा गया था। हत्या के बाद दोनों शूटर वापस लौट गए। सीसीटीवी से चिह्नित हुए शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद यह जानकारी सामने आएगी कि शराब माफिया की प्लाईवुड व्यवसायी की दुश्मनी क्यों हुई थी। उससे व्यवसायी का क्या विवाद हुआ था। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले को पुलिस की विशेष टीम ने काफी हद तक सुलझा लिया है।

वीरेश की हत्या करने के इरादे से दूसरे राज्य से शूटर को भेजा गया था। इसमें शराब धंधे का एंगल भी जुड़ रहा है। इसके आधार पर विशेष टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बीते चार मई की सुबह करीब 9:45 बजे प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारी गई थी। कई दिनों तक शूटर वीरेश की रेकी की। पीछा करके शूटर ने वीरेश को चलती बाइक से चार गोली मारी थी। गंभीर रूप से जख्मी वीरेश को पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसे पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह जिदगी मौत से तीन दिनों तक जूझता रहा। अब उसकी स्थिति में सुधार हो रही है। आईसीयू में उसकी हालत में सुधार के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी ली। इसके बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।