उत्तर प्रदेश में शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मुजफ्फरपुर में प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले में उत्तर प्रदेश के शराब कारोबारी की भूमिका सामने आई है। शूटर को यूपी से भेजा गया था। वीरेश को गंभीर चोट आई थी और वह अस्पताल में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के बीएमपी-6 के पास में प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारने में उत्तर प्रदेश के एक शराब कारोबारी की भूमिका सामने आई है। वीरेश को गोली मारने के लिए यूपी के एक शहर से शूटर को मुजफ्फरपुर भेजा गया था। हत्या के बाद दोनों शूटर वापस लौट गए। सीसीटीवी से चिह्नित हुए शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। शूटर की गिरफ्तारी होने के बाद यह जानकारी सामने आएगी कि शराब माफिया की प्लाईवुड व्यवसायी की दुश्मनी क्यों हुई थी। उससे व्यवसायी का क्या विवाद हुआ था। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले को पुलिस की विशेष टीम ने काफी हद तक सुलझा लिया है।
वीरेश की हत्या करने के इरादे से दूसरे राज्य से शूटर को भेजा गया था। इसमें शराब धंधे का एंगल भी जुड़ रहा है। इसके आधार पर विशेष टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बीते चार मई की सुबह करीब 9:45 बजे प्लाईवुड व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारी गई थी। कई दिनों तक शूटर वीरेश की रेकी की। पीछा करके शूटर ने वीरेश को चलती बाइक से चार गोली मारी थी। गंभीर रूप से जख्मी वीरेश को पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसे पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह जिदगी मौत से तीन दिनों तक जूझता रहा। अब उसकी स्थिति में सुधार हो रही है। आईसीयू में उसकी हालत में सुधार के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी ली। इसके बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।