Villagers Demand Completion of Drinking Water Project in Koiriyapar नहीं बना ओवरहेड टैंक और न बिछी पाइपलाइन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsVillagers Demand Completion of Drinking Water Project in Koiriyapar

नहीं बना ओवरहेड टैंक और न बिछी पाइपलाइन

Mau News - कोईरियापार ग्रामसभा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक साल पहले बोरिंग की गई थी, लेकिन पाइपलाइन और ओवरहेड टैंक का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 16 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
नहीं बना ओवरहेड टैंक और न बिछी पाइपलाइन

कोईरियापार। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोईरियापार ग्रामसभा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक साल पूर्व बोरिंग कराई गई थी, लेकिन अबतक पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की है। हर घर नल जल योजना, जिसे जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य-2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

इसी क्रम कोईरियापार ग्रामसभा में विगत लगभग सालभर पूर्व बोरिंग का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों को लगा कि अब हम लोगों को भीषण गर्मी, बारिश के मौसम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन बोरिंग होने के साथ ही गांव में पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक का निर्माण अबतक नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों के मंसूबे पर पानी फिर रहा है। वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को भी पलीता लग रहा है। ग्रामीण राजविजय, नजरे आलम, आदिल, मनोज कुमार, सरफराज, संदीप आदि ने बताया इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने से पानी की किल्लत हो रही है। वहीं बारिश के मौसम में लोग दूषित पानी पीने को विवश होते हैं। ऐसे में इस ओवरहेड टैंक का निर्माण ग्रामीणों के हित में बहुत ही जरुरी है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।