घाघरा पंचायत समिति की बैठक में उठे जनसमस्याओं के मुद्दे,पदाधिकारियों को दिए निर्देश
शराब,गांजा व नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती की मांग शराब,गांजा व नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती की मांगशराब,गांजा व नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती की मांगशर

घाघरा,प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शराब, गांजा ड्रग्स की बढ़ती बिक्री और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। इस पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया। पीएचईडी के कनीय अभियंता को गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं,सीएचसी में सांप और कुत्ता काटने जैसी घटनाओं में डॉक्टर द्वारा मरीजों को तुरंत रेफर करने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि जब दवाएं केंद्र में उपलब्ध हैं,तो तत्काल इलाज करें।
इसके अलावे बैठक में आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में दवाओं की कमी पर उपायुक्त से शीघ्र दवा उपलब्ध कराने का आग्रह करने की बात कही गई। सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि घाघरा प्रखंड के 27 स्कूलों में केवल एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार, उप प्रमुख शिवा देवी, बीपीओ बेबी कुमारी, बीपीआरओ शंकर साहू, जेई सतीश बंसल, एई सत्येंद्र उरांव, विपिन साहू, पंकज साहू, सीमा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।