पूर्व सांसद की अमर्यादित टिप्पणी की भर्त्सना
मधुबनी में राजद नेता मंगनी लाल मंडल द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की जदयू ने भर्त्सना की। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मंडल ने हमेशा अति पिछड़ा समाज का विरोध किया...
मधुबनी,नगर संवाददाता। राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर जदयू परिवार की ओर से प्रेस वार्ता के माध्यम से भर्त्सना की। इस वक्तव्य की घोर निंदा करती है। प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि जब मंगनी लाल मंडल राजनीति में हाशिए पर थे उस समय सीएम ने जदयू में लाकर लाकर झंझारपुर सांसद बनाने का काम किया। लेकिन छह महीना के भीतर ही दल विरोधी गतिविधि में वे शामिल हो गए। उसी समय राज्य पार्टी द्वारा मधुबनी जिला के अंदर अति पिछड़ा समाज से जिला अध्यक्ष बनाया गया उसका भी उन्होंने पुरजोर विरोध किया।
यह व्यक्ति अति पिछड़ा समाज के हमेशा विरोधी रहे हैं। जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी ने कहा की 2010 के विधानसभा चुनाव में दल में रहते हुए जदयू एवं एनडीए की उम्मीदवार का जमकर विरोध किया। सीएम नीतीश कुमार ने जब 2005 में सतासीन हुए तो सर्वप्रथम अति पिछड़ा समाज को पंचायती राज एवं नगर निकाय में एकल पद पर 20 प्रतिशत आरक्षण देकर अति पिछड़ा समाज को राजनीति के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। संबोधित करने वालों में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमलाकांत भारती ने कहा बिहार एक ऐसा प्रदेश है जिस प्रदेश में तमाम नौकरियों में अति पिछड़ा समाज को अलग से आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस तरह उन्होंने लगातार सीएम को राजनीति में हमेशा धोखा देने का काम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।