Prime Minister Housing Scheme Complaints of Extortion by Panchayat Assistants in Raniganj कोशकापुर दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने रानीगंज आवास कार्यालय में किया प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPrime Minister Housing Scheme Complaints of Extortion by Panchayat Assistants in Raniganj

कोशकापुर दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने रानीगंज आवास कार्यालय में किया प्रदर्शन

रानीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से उगाही की शिकायतें मिल रही हैं। पंचायत सहायक ने नाम जोड़ने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। दर्जनों लोग प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
कोशकापुर दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने रानीगंज आवास कार्यालय में किया प्रदर्शन

रानीगंज। एक संवाददाता इन दिनों लगभग सभी पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से उगाही करने की शिकायतें मिल रही है। पंचायत के आवास सहायक द्वारा राशि नहीं देने पर नाम नहीं जोड़ने, खाते में पैसे नहीं भेजने की धमकी देने का भी आरोप है। गुरुवार को कोशकापुर दक्षिण पंचायत के बेरख गांव के दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष रानीगंज प्रखंड परिसर स्थित प्रधानमंत्री आवास कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में केली देवी, रंजन देवी, कंचन देवी, आशा देवी, आदि ने बताया कि हमलोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास में नहीं जोड़ा गया है। नाम जोड़ने के एवज में आवास सहायक एक से दो हजार रुपये नजराना मंगा जाता है।

पैसे नहीं देने पर नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। हमलोग परेशान होकर प्रखंड मुख्यालय शिकायत करने पहुंचे है। वहीं पप्रदर्शन कर रहे लोगों को बीडीओ रितम कुमार ने समझा बुझाकर शांत किया। बीडीओ ने बताया कि जो भी योग्य लाभुक होंगे उनका नाम हर हाल में जोड़ा जायेगा। किसी को भी एक भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। बीडीओ ने बताया कि आवास सहायक पर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।