Hindi Newsबिहार न्यूज़miscreants enter in house in daylight looted jewllery and cash in hajipur

किराये पर कमरा चाहिए, बोल कर घर में घुसे और फिर मचाई लूटपाट; दिनदहाड़े बिहार में हुआ कांड

  • बाइक पर सवार चार लोग नरेश राय के मकान में किराये का कमरा लेने की बात कह अंदर घुस गए। मुख्य द्वार पर शोभा देवी के भतीजे अमन कुमार ने कहा- मकान खाली नहीं है तब अपराधियों ने उससे पानी मांगा। पानी पिलाते वक्त ही दो अपराधियों ने घर का मेन गेट बंद कर दिया। हथियार के बट से अमन का सिर फोड़ दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 6 March 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
किराये पर कमरा चाहिए, बोल कर घर में घुसे और फिर मचाई लूटपाट; दिनदहाड़े बिहार में हुआ कांड

हाजीपुर में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक परिवार को बंधक बना चार लाख रुपए लूट लिये। विरोध करने पर एक युवक और महिला को गोली मार घायल कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक के पास बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग नरेश राय के मकान में किराये का कमरा लेने की बात कह अंदर घुस गए। मुख्य द्वार पर शोभा देवी के भतीजे अमन कुमार ने कहा- मकान खाली नहीं है तब अपराधियों ने उससे पानी मांगा। पानी पिलाते वक्त ही दो अपराधियों ने घर का मेन गेट बंद कर दिया। हथियार के बट से अमन का सिर फोड़ दिया।

घर में सफाई करने वाले सुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली बाएं कंधे पर लगी है। अपराधियों ने मकान मालिक शोभा देवी, भतीजा अमन कुमार एवं सुलेखा देवी को एक कमरे में बंद कर दिया और जेवरात व चार लाख रुपए लेकर मेन गेट में बाहर से ताला बंद कर फरार हो गए। बाद में लोगों महिला एवं युवक को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:ईंट-पत्थर से कूंचकर मारा फिर गंगा में फेंक दी डेड बॉडी, पटना में मर्डर से सनसनी
ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड

सदर अस्पताल में गोली से घायल महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन एवं साथ में आए लोगों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर चले गए। बताया गया कि महिला के बाएं कंधे में गोली लगकर निकल गई है। वहीं हथियार के बट से घायल युवक अमन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना अमन ने आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल महिला एवं युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया एवं घटना की जानकारी सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सदर थाने की पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका

घटनास्थल पर कई सारे पुलिस अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है।

घटना के संबंध में घायल अमन कुमार ने बताया कि मैं अपने फुआ शोभा देवी के घर पढ़ने के लिए रहता हूं। बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति मकान में किराया लेने के लिए आए थे। जिसमें से दो लोग मास्क लगाए हुए थे। कमरा खाली नहीं है मना करने पर दो अपराधियों ने कहा कि प्यास लगी है पानी पिला दीजिए।

पानी पीने के बाद हथियार से सिर फोड़ दिया। जिसके बाद घर में साफ सफाई करने वाली महिला सुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर में रखा चार लाख रुपया, सोना चांदी सहित नगद रुपए लूटा और आसानी से भाग निकले।

ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।