Hindi Newsबिहार न्यूज़labour killed by bricks in maner dead body thrown in ganga river

ईंट-पत्थर से कूंचकर मारा फिर गंगा में फेंक दी डेड बॉडी, मोबाइल को लेकर झगड़ा; पटना में मर्डर

  • पुलिस ने हत्या के आरोप में गुमला के देवरगनी थाना क्षेत्र निवासी राम उरांव, सरघु उरांव और गणेश उरांव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपित भी मनेर में ही ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करते थे। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में शव की तलाश में जुटी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
ईंट-पत्थर से कूंचकर मारा फिर गंगा में फेंक दी डेड बॉडी, मोबाइल को लेकर झगड़ा; पटना में मर्डर

पटना से सटे मनेर में ईंट-पत्थर से कूंचकर एक मजदूर की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया। मृतक की पहचान झारखंड के गुमला के देवरगनी थाने के विशुनपुर निवासी सूरज उरांव, पिता शुकरु उरांव के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की देर रात मनेर के दरवेशपुर के एआरएल ईंट भट्ठा पर हुई। पुलिस ने हत्या के आरोप में गुमला के देवरगनी थाना क्षेत्र निवासी राम उरांव, सरघु उरांव और गणेश उरांव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपित भी मनेर में ही ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करते थे। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में शव की तलाश में जुटी है।

दरवेशपुर के एआरएल ईंट भट्ठा पर राम उरांव आठ दिनों पहले ही काम करने आया था। राम उरांव ने सोमवार को रोहित उरांव, सरघु उरांव और गणेश उरांव को काम करने के लिए ईंट भट्ठा पर बुलाया था। मंगलवार की रात मोबाइल को लेकर राम और रोहित उरांव के बीच विवाद हो गया। राम उरांव ने सरघु उरांव और गणेश उरांव के साथ मिलकर रोहित उरांव की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और शव को गंगा में बहा दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड
ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत

हत्या के बाद तीनों घबरा गए और ईंट भट्ठा के मुंशी को रोहित की हत्या करने की बात बता दी। मुंशी और भट्ठा मालिक ललित राय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मजदूर की हत्या की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की गई। इस मामले में गुमला के विशुनपुर थाना क्षेत्र निवासी राम उरांव, पिता शुकु उरांव, सरघु उरांव, पिता किशुन उरांव और गणेश उरांव पिता चैता उरांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि रोहित की हत्या के बाद शव को गंगा में फंकने की बात बताई। एसडीआरएफ की टीम गंगा में शव की तलाश में जुटी है।

पांच दिन में दो मजदूरों की हत्या

मनेर स्थित ईंट भट्ठा पर पांच दिनों में गुमला के दो की हत्या से मजदूर दहशत में है। मनेर के चार दर्जन से ज्यादा ईंट भट्ठों पर अधिकांश मजदूर झारखंड के है। विगत रविवार को शेरपुर चोरवा मंदिर से गुमला के वसिया थाना निवासी वीरेंद्र उरांव ((33) का शव पुलिस ने बरामद किया था। वीरेंद्र की हत्या भी ईंट से कूचकर हुई थी। मंगलवार की रात दरवेशपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर रोहित उरांव की हत्या कर दी गई। रोहित भी गुमला का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें:हनी सिंह के गाने अश्लील हैं, रोक लगाएं मिलॉड; पटना HC में नीतू चंद्रा की याचिका
अगला लेखऐप पर पढ़ें