Nainital Vegetable Market Sees Surge in Shoppers as Prices Drop नैनीताल में फल और सब्जियों की कीमत में आई गिरावट, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Vegetable Market Sees Surge in Shoppers as Prices Drop

नैनीताल में फल और सब्जियों की कीमत में आई गिरावट

नैनीताल की सब्जी मंडी में रविवार को भारी भीड़ रही। फलों और सब्जियों की कीमतों में गिरावट से लोगों को राहत मिली है। आम, तरबूज, आड़ू और टमाटर की कीमतें कम हुई हैं, जिससे खरीदारों में खुशी है। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 18 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में फल और सब्जियों की कीमत में आई गिरावट

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल की सब्जी मंडी में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर सब्जियों और फलों की खरीदारी की। मंडी में अधिकांश फल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से आम जनता को राहत मिली है। सब्जी विक्रेता करन कुमार के अनुसार, बीते दिनों आम 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब घटकर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी प्रकार, तरबूज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से घटकर 30 रुपये प्रति किलो और आड़ू की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से घटकर 30 रुपये प्रति किलो हो गई है। सब्जी विक्रेता चंदन बिष्ट ने बताया कि टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हो गई है।

वहीं, प्याज 56 रुपये प्रति किलो से घटकर अब 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि, कुछ सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी भी देखी गई है। फूल गोभी की कीमत जहां पहले 30 रुपये प्रति किलो थी, वह अब बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। कुल मिलाकर, अधिकांश फलों और सब्जियों के सस्ते होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।