फेसबुक पर 'लक्ष्मी कुमारी' बन फंसाया, नौकरी का झांसा देकर रेप; गंदा वीडियो वायरल करने की भी धमकी
- महिला का दावा है कि जमीन हड़पने की नीयत से उनके मृत पति के बड़े भाई सहित अन्य लोगों ने यह साजिश रची है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर धोखाधड़ी करने के मामले कई बार सामने आते रहते हैं। बिहार में एक शख्स पर आरोप है कि उसने 'लक्ष्मी कुमारी' के नाम से पहले अपना फेसबुक आईडी बनाया और फिर उसने एक विधवा महिला केे साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद अब महिला इंसाफ के लिए गुहार लगा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम संदीप कुमार है। संदीप कुमार झारखंड के कोडरमा जिलेे बांसोडही गांव का रहने वाला है।
आरोप है कि संदीप ने 'लक्ष्मी कुमारी' के नाम से अपना फर्जी फेसबुक आईडी बनाया था। संदीप ने इस फर्जी आईडी के जरिए पीड़िता से संपर्क साधा और फिर उनकी जान-पहचान हुई। पीड़ित महिला का कहना है कि बीते साल मई के महीने में इसने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर गया के रेलवे स्टेशन केे पास स्थित एक होटल में बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि यहां होटल में नशीला पदार्थ खिला कर संदीप ने उनके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उनका गंदा वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का कहना है कि उसने इस मामले में थाने में केस दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी अब उनपर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाई है। शनिवार को महिला ने एसपी मदन कुमार आनंद के कार्यालय में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उनके पति की मौत साल 2017 में हो गई थी। महिला का दावा है कि जमीन हड़पने की नीयत से उनके मृत पति के बड़े भाई सहित अन्य लोगों ने यह साजिश रची है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही है।