Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav gives laptop to daughter of a farmer in chapra

VIDEO: बच्ची की बातों ने मुझे रात में परेशान किया..,जब किसान की बेटी को खोज लैपटॉप देन पहुंचे तेजस्वी यादव

  • तेजस्वी यादव ने जब इस लड़की से पढ़ाई-लिखाई को लेकर बातचीत की थी तब उसन बताया था कि स्कूल में कम्प्यूटर है लेकिन पढ़ाई नहीं होती है। लड़की ने तेजस्वी यादव से कहा था कि वो कम्प्यूटर पढ़ना चाहती है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
VIDEO: बच्ची की बातों ने मुझे रात में परेशान किया..,जब किसान की बेटी को खोज लैपटॉप देन पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वो कई लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अब खुद इस यात्रा के दौरान एक दिलचस्प वाकये का जिक्र किया है। तेजस्वी यादव ने बताया है कि किस तरह एक बच्ची की बातों ने उन्हें रात भर सोने नहीं दिया और फिर अगले ही दिन वो खुद उस बच्ची के पास जा पहुंचे। दरअसल छपरा से पटना लौटने के दौरान तेजस्वी यादव दिघवारा के फोरलेन सड़क के बगल में रुके थे।

इस दौरान सड़क के किनारे एक खेत में जाकर उन्होंने कुछ किसानों से बातचीत की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात कन्या उच्च विद्यालय शंकर रोड दिघवारा में पढ़ने वाली खुशी नाम की एक लड़की से हुई थी। तेजस्वी यादव ने जब इस लड़की से पढ़ाई-लिखाई को लेकर बातचीत की थी तब उसन बताया था कि स्कूल में कम्प्यूटर है लेकिन पढ़ाई नहीं होती है। लड़की ने तेजस्वी यादव से कहा था कि वो कम्प्यूटर पढ़ना चाहती है। किसान की बेटी ने तेजस्वी यादव को बताया कि स्कूल में कम्प्यूटर सिखाने वाला कोई नहीं है। लड़की ने तेजस्वी यादव को बताया कि उसे कम्प्यूटर चलाने का मन है।

ये भी पढ़ें:बिहार को पहला स्मार्ट विलेज, मेडिकल कॉलेज की भी सौगात, बांका में नीतीश की यात्रा
ये भी पढ़ें:हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला टीचर को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक
ये भी पढ़ें:प्यार, इश्क और सेक्स बाजार; बिहार में लड़कियों से जबरन करा रहे देह व्यापार

किसानों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद तेजस्वी यादव वहां से चले गए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक्स पर बताया कि जयसिंह कुशवाहा से उनकी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात और बातचीत के बाद वो शनिवार को दिघवारा स्थित उनके घर पहुंचे। बातचीत के क्रम में स्कूली छात्रा खुशी कुशवाहा ने कंप्यूटर की पढ़ाई को लेकर अपनी असमर्थता जताई थी। बच्ची की बातों ने मुझे रात में परेशान किया, जिसके बाद मैंने फिर से उस बच्ची का पता खोजवा कर उसे लैपटॉप दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें