तीन सेक्टरों में दूध-सब्जी के बूथ लगेंगे
आवंटियों को 100 वर्ग मीटर जमीन दिए गए अगले माह तक बूथ बनाने का

आवंटियों को 100 वर्ग मीटर जमीन दिए गए अगले माह तक बूथ बनाने का काम शुरू होगा
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20 और 22डी में दूध और सब्जी के बूथ लगाए जाएंगे। इसके लिए 100 वर्ग मीटर के भूखंडों का आवंटन किया गया। अगले महीने तक यहां बूथ बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20 और 22डी सबसे बड़े आवासीय सेक्टर हैं। इन सेक्टरों में कुल 52 ब्लॉक हैं। इनमें 48 ब्लॉक में सड़क, पानी और सीवर समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं। यहां 100 वर्गमीटर में दूध और सब्जी के बूथ बनाने के लिए मदर डेयरी और दूसरी दुग्ध कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। आवंटियों ने करीब एक माह में यहां बूथ शुरू करने का प्लान दिया है। यह बूथ बनने से शहर के लोगों को फल, सब्जी और दूध के लिए दूसरी दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा एयरपोर्ट की पेरीफेरी यानी चारों तरफ भी प्राधिकरण ने इसी प्रकार के क्यूसेक लगाने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।