Hindi Newsबिहार न्यूज़after cheating in love minor girls are being used in sex market of bihar

प्यार, इश्क और सेक्स बाजार; बिहार में नाबालिग लड़कियों से यूं जबरन करा रहे देह व्यापार

  • किशोरियों के लिए अलर्ट करने वाली खबर है कि उन्हें जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाले गिरोह के सदस्य अपना नाम बदल कर उन्हें पहले तो प्रेम जाल में फांसते हैं, फिर उन्हें देह व्यापार के घिनौने दलदल में धकेल रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, पूर्णियाSun, 2 Feb 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
प्यार, इश्क और सेक्स बाजार; बिहार में नाबालिग लड़कियों से यूं जबरन करा रहे देह व्यापार

पहले नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाना और फिर उन्हें सेक्स के बाजार में बेच देना। बिहार में लड़कियों से जबरन जिस्मफरोशी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पूर्णिया जिले के सदर थाना के कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी में चल रहे देह व्यापार में लिप्त एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छापेमारी के बाद हुये सत्यापन में इस बात की पुष्टि हुयी है कि गिरोह के सदस्य विभिन्न तिकड़म अपनाकर यूपी- बिहार की 11 नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवा रहे थे।

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों का सकुशल रेस्क्यू कर गिरोह के कुल 32 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें 26 महिलाएं तथा 6 पुरुष सदस्य शामिल हैं। लड़कियां यूपी के गोरखपुर, बिहार के लखीसराय, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी आदि जिलों की हैं। रेस्क्यू की गयी लड़कियों ने पुलिस को बताया है कि इन्हें रेड लाइट एरिया में रखकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने इनके पास से एक कार एवं कई आपत्ति जनक सामान बरामद किये हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में डंडे से पीट-पीट कर हत्या, युवक ने बड़े भाई को क्यों मार डाला

सरगना समेत धराए आरोपी पूर्णिया के मामले में धराए सरगना एवं गिरोह के सदस्य सभी पूर्णिया जिले के हैं। इनमें अधिकांश सदर थाना तथा कुछ रौटा थाना क्षेत्र एवं कटिहार जिले के निवासी हैं। सदर थाना के राज नगर निवासी ऋषभ साह तथा राजीव साह की पहचान गिरोह के सरगना के रूप में हुयी है।

नाम बदल कर नाबालिगों को जाल में फंसाते हैं गिरोह के सदस्य

किशोरियों के लिए अलर्ट करने वाली खबर है कि उन्हें जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाले गिरोह के सदस्य अपना नाम बदल कर उन्हें पहले तो प्रेम जाल में फांसते हैं, फिर उन्हें देह व्यापार के घिनौने दलदल में धकेल रहे हैं। देह व्यापर के धंधे में मास्टर माइंड के रूप में पकड़ाए राजीव साह एवं ऋषभ साह के साथ कुछ यही कहानी है।

ये भी पढ़ें:दूसरी जाति की लड़की से शादी पर मिली थी धमकी, अब पति की डेड बॉडी मिली

इन्होंने जैसा देश वैसा वेश बदल कर नाबालिग लड़कियों को पहले तो झांसे में लिया, फिर उन्हें जिस्म फरोसी के बाजार में बेच दिया। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बात की पुष्टि से परहेज कर रही है, परन्तु बताया जा रहा है कि राजीव एवं ऋषभ के साथ धराए कुछ युवकों का वास्तविक नाम कुछ और है। इन्होंने अपना ये नाम एवं गाड़ियों पर कुछ सांकेतिक शब्दों का इस्तेमाल कर अनैतिक धंधे को चला रहे हैं।

संदिग्ध स्थिति में पकड़ाई थी दो जोड़ी

देह व्यापार की भनक पर पुलिस की टीम जब कटिहार मोड़ से बेलौरी जाने वाली सड़क पर नागेश्वर बाग के पास पहुंची तो बेलौरी की ओर से आती एक काले रंग की कार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक कार को भगाने की फिराक में था कि तब तक पुलिस बल ने कार को पकड़ लिया। कार में दो युवक एवं दो युवती सवार थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड की विदाई, जनवरी का महीना सबसे गर्म; फरवरी में कैसा रहेगा मौसम

युवकों ने अपना नाम ऋषभ साह तथा राजीव साह बताया। जबकि युवतियों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद खुश्कीबाग की घेराबंदी के दौरान देह व्यापार में शामिल नाबालिगों के साथ धंधा करवाने वाले गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस के हाथ आ गए।

ये भी पढ़ें:नेपाल, भूटान से आ रहे फर्जी कॉल की पहचान अब आसान, बिहार में इन दो जगहों पर गेटवे
अगला लेखऐप पर पढ़ें