स्टेशन पुनर्विकास कार्य पर नजर रखेंगे कंसल्टेंट
टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के लिए रेलवे ने एजेंसी की घोषणा नहीं की है, लेकिन जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। 326 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की योजना के तहत,...

टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के लिए रेलवे में अभी एजेंसी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कार्यों की प्रगति पर नजर रखने के लिए जनरल कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चक्रधरपुर मंडल में गति शक्ति इकाई में 2 वर्ष के लिए जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी, ताकि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास, नई लाइन बिछाने, लाइनों के दोहरीकरण आदि के कार्यों की मासिक व तिमाही की समिक्षा हो सके। मालूम हो कि मॉडल स्टेशन टाटानगर को रेलवे बोर्ड 326 करोड़ से विश्वस्तरीय बनाने की तैयारी में है। वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के तहत 14 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया बंद हुई। रेलवे जल्द ही एजेंसी का चयन कर कार्य शुरू कराने की तैयारी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।