VIDEO: खेत में उतर तेजस्वी ने खरीदी एक बोरा गोभी, बोले - लालू जी को खिलाएंगे; किसान को दिए पैसे
- तेजस्वी यादव ने गोभी के खेत से एक बोरा गोभी भी खरीदा। एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि तेजस्वी यादव बोरे में रखे गए गोभी को देखते हैं और फिर कहते हैं एक बोरा रखवा दो...ये हम जाकर लालू जी को खिलाएंगे।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो काफी चर्चा में है। दरअसल तेजस्वी यादव इस वीडियो में बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने खेत में जाकर गोभी खरीदी है। उन्होंने किसानों से बातचीत की और फिर यह भी कहा कि यह गोभी वो लालू यादव को खिलाएंगे। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद किसान को पैसे भी दिए।
दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार को छपरा से पटना लौटने के दौरान वो फोरलेन के किनारे रुके और फिर सीधे जा पहुंचे खेतों में। यहां गोभी के खेत में किसान अपना काम कर रहे थे लिहाजा तेजस्वी यादव भी जल्द ही किसानों के साथ घुल-मिल गए। तेजस्वी यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की।
इसी दौरान तेजस्वी यादव ने गोभी के खेत से एक बोरा गोभी भी खरीदा। एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि तेजस्वी यादव बोरे में रखे गए गोभी को देखते हैं और फिर कहते हैं एक बोरा रखवा दो...ये हम जाकर लालू जी को खिलाएंगे। इसपर किसान कहते हैं कि बहुत अच्छी गोभी है। इसके बाद तेजस्वी यादव तुरंत वहां अपने साथ आए लोगों से कहते हैं कि पैसाा दीजिए। वो किसान को पैसे देते हैं। इसके बाद वहां खड़ी दो छोटी बच्चियों को भी अपने पास बुलात हैं और कुछ पैसे देते हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यह भी कहते हैं कि अगर वो दोबारा फिर कभी इधर आएंगे और रुकेंगे तो लालू जी के लिए फिर से खरीद कर ले जाएंगे।