Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher tied and beaten after she did not pay house rent in purnia bihar

हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला शिक्षिका को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक

  • महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उन्हें एक खंभे से जकड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में खंभे से बंधी महिला शिक्षिका की बेबसी को साफ तौर से देखा जा सकता है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 2 Feb 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला शिक्षिका को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक

बिहार में घर का किराया नहीं देने पर एक महिला शिक्षिका से बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने शिक्षिका को बंधक बना लिया। महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उन्हें एक खंभे से जकड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में खंभे से बंधी महिला शिक्षिका की बेबसी को साफ तौर से देखा जा सकता है।

पूरी घटना कस्बा थाना के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया की बताई जा रही है। यह महिला टीचर यहां एक श्रवण साह नाम के एक शख्स के घर में बतौर किरायेदार रहती थीं। वो संझेली स्कूटी में टीचर हैं। श्रवण साह का कहना है कि महिला शिक्षिका घर का किराया नहीं देती थीं। इसलिए उन्हें घर में बांध दिया गया।

ये भी पढ़ें:प्यार, इश्क और सेक्स बाजार; बिहार में लड़कियों से जबरन करा रहे देह व्यापार
ये भी पढ़ें:दूसरी जाति की लड़की से शादी पर मिली थी धमकी, अब पति की डेड बॉडी मिली

महिला टीचर को बंधक बनाए जाने का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि खंभे से बंधी महिला टीचर बताती हैं कि उन्हें अनिल यादव के बच्चों और बीवी ने खंभे से बांध दिया है। टीचर आगे कहती हैं कि उन्हें अंतिम फरवरी तक कमरा खाली करने के लिए कहा गया था। उस बीच में उनके साथ मारपीट भी हुई है। मुझे ना तो स्कूल जाने दिया जा रहा है और ना ही कोई अन्य काम करने दिया जा रहा है। रूम में बंद कर दिया जाता है। बाहर से ताला लगा दिया जाता है और मुझे मारा जाता है।

इधर घर में रहने वाले एक शख्स ने मी़डिया के कैमरे के सामने कहा कि हम प्रशासन के पास घर खाली करवाने के लिए गए थे। यह महिला टीचर दिन भर पानी का इस्तेमाल करती है। एक दिन में 2000 लीटर पानी गायब हो जाता है। सबकुछ इसने तोड़फोड़ दिया है। प्रशासन ने इसको 15 दिन का समय दिय़ा था ताकि वो घर छोड़ दे। 31 जनवरी तक भी इसने खाली नहीं किया। इस दबंग का दावा है कि उससे प्रशासन न का है कि उसे जिस स्तर पर जाकर महिला से घऱ खाली करवाना हो वो करवा सकता है। खंभे से बंधी महिला का आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई है।

ये भी पढ़ें:पटना में डंडे से पीट-पीट कर हत्या, युवक ने बड़े भाई को क्यों मार डाला
ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड की विदाई, जनवरी का महीना सबसे गर्म; फरवरी में कैसा रहेगा मौसम

बहरहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला शिक्षिका को खंभे से बांधे जाने की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आजाद कराया। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें:नेपाल, भूटान से आ रहे फर्जी कॉल की पहचान अब आसान, बिहार में इन दो जगहों पर गेटवे
अगला लेखऐप पर पढ़ें