सुपौल : पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
सुपौल में तंजीम इमारत-ए-शरिया ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने महावीर चौक पर इकट्ठा होकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। सचिव मो. जमालउद्दीन ने कहा...

सुपौल। तंजीम इमारत-ए-शरिया के तत्वावधान में पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर घटना में मारे लोग गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।संस्था के लोगों द्वारा शहर भ्रमण करते हुए महावीर चौक पर इकट्ठा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते आतंकी घटना को कायराना हमला बताते हुए तीव्र निंदा की गई। सचिव मो.जमालउद्दीन ने कहा कि सच्चे मुसलमान होने से पहले, हम सभी सच्चे भारतीय हैं इसलिए घटना में मारे गए सभी भारतीयों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, उन्होंने भारत सरकार से आतंकवाद के पूर्ण रूप से सफाये तथा सुरक्षा एजेंसियों को और प्रबल बनाने की मांग की।कार्यक्रम में जिला पार्षद परवेज नैयर, जियाउर रहमान, अनवर अली,सलाउद्दीन, रिजवान अहमद, सैफ प्रिंस, सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, शाहिद हुसैन उर्फ बबलू, जावेद अख्तर, राजा हुसैन, इरशाद आलम, मुफ्ती निहाल नदवी, आसिफ इकबाल, महफूज आलम, सादिक अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।