Hindi Newsबिहार न्यूज़man beaten by police on road in katihar

सड़क पर गिरा युवक और लाठियां बरसाती पुलिस, बिहार में बेरहमी

  • वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क एक युवक जमीन पर गिरा है और एक पुलिसवाला उसपर अंधाधुंध लाठियां बरसा रहा है। गोटिया थाना की पुलिस पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है। युवक छोहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, कटिहारThu, 27 Feb 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर गिरा युवक और लाठियां बरसाती पुलिस, बिहार में बेरहमी

बिहार में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बीच सड़क एक युवक की डंडे से जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे सड़क पर घसीटा गया। कुछ पुलिसवाले इस युवक के साथ बर्बरता करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। इनका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क एक युवक जमीन पर गिरा है और कुछ पुलिसवाले उसपर अंधाधुंध लाठियां बरसा रहे हैं। गोटिया थाना की पुलिस पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है। युवक छोहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी
ये भी पढ़ें:जीजा ने साली का गला रेत सड़क पर फेंका, शरीर पर कई जगह वार

हालांकि, इस युवक की पिटाई क्यों की गई है? अभी यह साफ नहीं हो सका है। इधर पीड़ित ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि बहुत मार पड़ी है। मैंने उनसे कहा कि बीजेपी का शासन है लेकिन उन लोगों ने बहुत पिटाई कर दी। पीड़ित के छोटे भाई ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उनके भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओं का रेला, 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अगला लेखऐप पर पढ़ें