Hindi Newsबिहार न्यूज़brother in law slit throat of Sister In Law and thrown her on road

जीजा ने साली का गला रेत सड़क पर फेंका, शरीर पर कई जगह वार; बिहार में बड़ा कांड

  • उसने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने चाकू से गला रेत दिया और शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए हैं। खुशी के गले पर करीब 10 इंच लंबा जख्म है। उसके दोनों हाथ में भी गहरा जख्म है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 27 Feb 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
जीजा ने साली का गला रेत सड़क पर फेंका, शरीर पर कई जगह वार; बिहार में बड़ा कांड

मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना के अखाड़ाघाट रोड में एफसीआई गोदाम गली के पास बुधवार की शाम जीजा ने अपनी साली पर बीच सड़क पर चाकू से हमला किया। साली का गला रेतकर सड़क पर फेंक दिया। बचाव में जब साली ने चाकू पकड़ा तो उसके हाथ भी कट गए। सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ी साली को एक राहगीर ने स्थानीय लोगों की मदद सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद महिला को एसकेएसमीएच रेफर कर दिया है।

सदर अस्पताल में महिला ने अपना नाम खुशी देवी (उम्र 30 वर्ष) बताया। वह सिकंदरपुर थाना के बालूघाट मोहल्ले की रहने वाली है। उसने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने चाकू से गला रेत दिया और शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए हैं। खुशी के गले पर करीब 10 इंच लंबा जख्म है। उसके दोनों हाथ में भी गहरा जख्म है।

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी

खून रिसाव से वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। इस कारण पुलिस उसका बयान नहीं ले पाई। सदर से उसे मेडिकल में रेफर कर दिया गया। सिकंदरपुर थानेदार रमन राज ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल खुशी देवी को स्थानीय लोग अस्पताल भेज चुके थे। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक झगड़े में घटना होने की बात सामने आई है।

खुशी को सड़क पर ही उसके जीजा के द्वारा चाकू मारने की बात सामने आई है। घायल महिला एसकेएमसीएच में भर्ती है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी से बात हुई है। इलाज के बाद महिला का फर्द बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:जहां से रोज गुजरती हैं लाखों गाड़ियां वहां बनेंगे पुल, बिहार सरकार का प्लान

झगड़ा के दौरान खुशी ने दिया था बहन का साथ

एफसीआई गोदाम गली में उसके जीजा का घर बताया जा रहा है। बताया गया कि जीजा का खुशी की बहन से झगड़ा हुआ था। झगड़े में खुशी ने अपनी बहन का साथ दिया था। इसी बात को लेकर उसका जीजा नाराज चल रहा था। इसी को लेकर हमला की बात सामने आ रही है। हालांकि, अभी खुशी का बयान दर्ज नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओं का रेला, 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अगला लेखऐप पर पढ़ें