Hindi Newsबिहार न्यूज़Why worried for public in opposition Chirag gave a befitting reply to Tejashwi Reminded Lalu Rabri rein

विपक्ष में जाते ही जनता की चिंता क्यों, चिराग ने तेजस्वी को दिया मुंहतोड़ जवाब; लालू राज की याद दिलाई

  • चिराग पासवान नें तेजस्वी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जब सत्ता में रहते हैं तो बेफिक्र हो जाते हैं और विपक्ष में जाते हीं जनता की चिंता बढ़ जाती है। केंद्रीय मत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लालू राबड़ी राज की भी याद दिलाई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
विपक्ष में जाते ही जनता की चिंता क्यों, चिराग ने तेजस्वी को दिया मुंहतोड़ जवाब; लालू राज की याद दिलाई

पीएम नरेंद्र मोदी की भागलपुर जनसभा पर राजद सप्रीमो लालू यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से हमला किया है। इस पर सत्ता पक्ष ने राजद नेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जदयू, बीजेपी, हम के बाद लोजपा रामविलास ने विपक्ष पर पलटवार किया है। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नें तेजस्वी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जब सत्ता में रहते हैं तो बेफिक्र हो जाते हैं और विपक्ष में जाते हीं जनता की चिंता बढ़ जाती है। केंद्रीय मत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लालू राबड़ी राज की भी याद दिलाई।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव को आईना दिखाया। कहा कि ये लोग जनता के हितैषी नहीं है। जब सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में जाते हैं तब इनको इतनी चिंता काहे के लिए हो जाती है प्रभु? जब सत्ता में रहते हैं तो इनको चिंता क्यों नहीं होती है? बिहार की सत्ता में 15 सालों तक बैक टू बैक कौन था जिसके कारण बिहार से भारी पलायन हुआ? इन्हीं लोगों के कारण बिहार में शासन को जंगलराज कहा गया। आज की तारीख में देश का विश्वास प्रधानमंत्री को प्राप्त है और वादा पूरा करने की गारंटी सिर्फ नरेंद्र मोदी देते हैं।

सोमवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने पीए मोदी भागलपुर दौरा पर ट्वीट कर तंज कसा था। लालू यादव ने कहा था कि आज फिर बिहार में झूठ और जुलमलों की बरसात होगी वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम से तीखे सवाल पूछे थे। कहा था कि चुनाव दिख रहा तो बिहार में कूद कूदकर बीजेपी के नेता आ रहे हैं।

जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि प्रधानमंत्री बिहार को इतना समय दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आठ महीनों में पीएम तीसरी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले दरभंगा और जमुई में आते तो कौन सा चुनाव था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें