देर से पहुंचने पर सिपाही-होमगार्ड पर हमला कर वर्दी फाड़ी
Lucknow News - - महिला और उसके देवर पर पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज काकोरी, संवाददाता। कांशीराम कॉलोनी

कांशीराम कॉलोनी के पास आम के बाग में युवक-युवती को बैठे हुए एक महिला ने पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पीआरवी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड मौके पर पहुंचे। जिन पर महिला और उसका देवर हमलावर हो गए। देर से आने का आरोप लगाते हुए ईंट से हमला करते हुए सिपाही-होमगार्ड की वर्दी फाड़ दी। यह आरोप लगाते हुए होमगार्ड ने पारा कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देखते ही देखते टूट पड़े होमगार्ड सचिन त्रिपाठी के मुताबिक शुक्रवार रात 10.30 बजे कॉल आई थी। बताया गया कि कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में युवक-युवती पकड़े गए हैं।
सूचना मिलने पर सिपाही माजिद अली के साथ होमगार्ड सचिन कांशीराम कॉलोनी पहुंचे। जहां शिकायकर्ता उमाशंकर और उसक भाभी किरन मिली। दोनों ने पुलिस कर्मियों पर देर से आने का आरोप मढ़ा। इस बीच किरन ने ईंट उठा कर हमला कर दिया। सिपाही और होमगार्ड ने बचने का प्रयास किया। इस पर उमाशंकर ने दोनों को दौड़ा कर पीटा और वर्दी फाड़ दी। देवर ने फाड़ी वर्दी, भाभी ने काटा सिपाही माजिद अली के मुताबिक उमाशंकर से बच कर वह पारा इंस्पेक्टर को कॉल मिला रहा था। तभी किरन ने दोबारा से हमला बोल दिया। माजिद अली के हाथ को किरन ने चबा लिया। बीच बचाव करने पर आरोपित महिला ने होमगार्ड के सीने पर दांत गड़ा दिए। पुलिस को आते देख भागे आरोपित कांशीराम कॉलोनी में सिपाही और होमगार्ड पर हुए हमले की जानकारी मिलने पर पारा कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स पहुंची। टीम को आते देख आरोपित उमाशंकर और उसकी भाभी किरन मौके से भाग गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।