pakistani spy arman arrested in nuh in youtuber jyoti malhotra case यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में नूंह से भी गिरफ्तारी, दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newspakistani spy arman arrested in nuh in youtuber jyoti malhotra case

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में नूंह से भी गिरफ्तारी, दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में नूंह से भी एक गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान को सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देता था।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में नूंह से भी गिरफ्तारी, दबोचा गया पाकिस्तानी जासूस

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर आईबी और नूंह पुलिस ने शनिवार को जिले में अरमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश को देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करता था। पुलिस ने आरोपी को फिरोजपुर झिरका की अदालत में पेश कर छह दिन की रिमांड पर लिया है।

देशद्रोह का केस

सूत्रों का कहना है कि 22 वर्षीय अरमान अपने मोबाइल से पाकिस्तान में भी बात करता था। इस मामले में प्रदेश में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और अन्य पांच की गिरफ्तारी भी हुई है। अरमान के विरुद्ध नगीना थाने में देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अरमान से उसके मोबाइल को अपने कब्जे में लिए हैं।

मोबाइल में सेना से जुड़ी

कब्जे में लिए गए मोबाइल से जांच टीम को सेना से जुड़ी कुछ जानकारी मिलने की खबर है। मामले में सुरक्षा एजेंसियों की टीमें गहराई से जांच में जुटी हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्टिव हुई खुफिया एजेंसी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सुरक्षा एजेंसी की नजर पाकिस्तान के लिए जानकारी लीक करने वालों पर थी। एजेंसी को इनपुट मिला था कि राजाका गांव का अरमान पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में था तथा अरमान की पाकिस्तान में मोबाइल से बात होती थी।

बातें भी मोबाइल में रिकॉर्ड

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान से हुईं बातें भी मोबाइल में रिकॉर्ड हैं। इसी आधार पर बीते शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसी की तरफ से स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपित अरमान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।