Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU Niraj Kumar attacks on Lalu Tejaswi and team on bihar assembly by election

दे छनौटा कि ले छनौटा, कहां हैं राजकुमार; उपचुनाव रिजल्ट पर जेडीयू ने टीम तेजस्वी को धो दिया

नीरज ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी सब बातों पर बोलते हैं तो आज के चुनाव परिणाम पर चुप्पी क्यों साथ रखा है। नीतीश कुमार पर कहते हैं कि बिहार नहीं संभल रहा। तो देखिए कैसे आपको संभाल दिया जनता जनता ने।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 05:06 PM
share Share

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने राजद और माले का सूपरा साफ कर दिया। राजद के 34 साल के गढ़ सुरेंद्र यादव के बेलागंज पर जदयू ने परचम लहरा दिया तो 1985 से जगदानंद सिंह के किले रामगढ़ को बीजेपी ने धराशायी कर दिया। वामपंथी की तरारी में भी कमल खिल गया और इमामगंज में मांझी का जलवा कायम रहा। इन नतीजों पर एनडीए उत्साह से लबरेज है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने चारों सीटों पर एनडीए की जीत और तीन सीटों पर राजद की हार को लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ पूरे राजद कुनबे की धुलाई कर दी है। तेजस्वी को राजकुमार बताते हुए सवाल किया है कि उनका लोकेशन क्या है, कहां हैं, देश में कि विदेश में?

जनता दल यूनाइटेड जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद अत्यंत उत्साह से भरे हुए दिखे। उन्होंने कहा कि गया के बेलागंज में पिछले 32 सालों से राजद का किला रहा है। तरारी में पिछले 10 सालों से भाकपा माले की तूती बोलती रही। आज स्थिति यह हो गई कि इन जगहों से भी उखड़ गए। जनता पूछ रही है- ले छनौटा कि दे छनौटा? नीतीश कुमार ने ताकत दिया तो बेलागंज में अबला नारी मनोरमा देवी ने बड़े आराम से तथाकथित बाहुबली सुरेंद्र यादव के बेटे को हरा दिया।

ये भी पढ़ें:2025 में NDA को प्रचंड बहुमत; उपचुनाव में जीत पर बोले दिलीप जायसवाल

नीरज ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल राजनीतिक पाप का दूसरा नाम है। इसीलिए जनता ने उनका कुनबा साफ कर दिया। यह लोग दारू कंपनी से पैसा लेकर चुनाव लड़ते हैं और सैलरी घोटाला करते हैं । तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कहां है राजकुमार क्या लोकेशन है आपका? बिहार में कि, बंगाल में कि उड़ीसा में कि विदेश में, लापता हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:इमामगंज में बहू दीपा ने रखा जीतनराम मांझी का मान, RJD के रोशन हारे; पीके फेल

नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव का पूरा परिवार चुनाव में लग गया लेकिन सफलता नहीं मिली। पाटलिपुत्र की संसद मीसा भारती प्रचार में उतरीं। पिता लालू प्रसाद को लगा कि हम क्यों छूट जाए तो वह भी बालू वाले के प्रचार में उतर गए। लेकिन पूरे तौर पर जानता नहीं इनको नकार दिया अब। उनकी स्थिति यह होने वाली है कि आने वाले समय में उम्मीदवार नहीं मिलेगा। वहां कौन पूंजी लगाकर चुनाव लड़ेगा।

नीरज ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी सब बातों पर बोलते हैं तो आज के चुनाव परिणाम पर चुप्पी क्यों साथ रखा है। नीतीश कुमार पर कहते हैं कि बिहार नहीं संभल रहा। तो देखिए कैसे आपको संभाल दिया जनता जनता ने। जगदानंद सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आपका काम खत्म हो गया, अब जाइए और भागवत कथा पढ़िए। जनता ने परिवारवादियों का काम खत्म कर दिया

। सांसद सुधाकर सिंह को भी नीरज ने नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि 300 बूथों पर लाठी चलवा रहे थे। जनता ने उनका राजनीतिक कुटम्मस कर दिया। चुनाव आयोग के सामने किसी की गुंडई नहीं चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें