शादी के रथ में दौड़ा करंट, ननिहाल आए दो भाइयों की मौत; बिहार के छपरा में कोहराम
दोनों भाई शादी वाले रथ पर सोए थे तभी रथ में करंट फैल गई। दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और मौत हो गई। घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई कर रही है।

बिहार के सारण (छपरा) जिले से बड़ी खबर है। जिले के डेरनी थाना के पिपारी गांव में दो भाइयों की करंट लगने से मौत हौ गई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और एक शादी में शामिल होने के बाद ननिहाल आए थे। शुक्रवार की रात दोनों भाई शादी वाले रथ पर सोए थे तभी ऊपर से जा रहे बिजली का तार सट गया और रथ में करंट फैल गई। दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और मौत हो गई। घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई कर रही है।
सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव से शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दोनों चचेरे भाई अपने ननिहाल में शुक्रवार की रात अपने शादी-विवाह वाले रथ को दरवाजे पर लगाकर सोए हुए थे तभी बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। मृतकों में भेल्दी थाने के बसौता गांव के हसेन्द्र सिंह का पुत्र आलोक कुमार सिंह (20)व बासुदेव सिंह का पुत्र अनीश कुमार सिंह (18) शामिल हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बसौता गांव के दोनों चचेरे भाई आलोक कुमार सिंह व अनीश कुमार सिंह अपने शादी-विवाह वाले रथ को लेकर इसुआपुर थाने के भिठ्ठी गांव से डेरनी थाने के खिड़कियां में बारात लगाने के लिए गए हुए थे।बारात लगाने के बाद दोनों चचेरे भाई अपने ननिहाल डेरनी थाने के पिरारी गांव के मिश्रीलाल प्रसाद के यहां आ गए।दरवाजे पर रथ को लगा रथ के ऊपर सोने के लिए जैसे ही चढ़े कि बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए।दोनों भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
करंट लगने के बाद जब रथ के चक्के से आग लगी और विस्फोट हुआ तो ननिहाल के लोग दौड़कर घर से बाहर निकले तो देखा कि दोनों रथ में मरे पडें है।परिजनों ने इसकी सूचना डेरनी पुलिस को दी।डेरनी पुलिस ने रात्रि में ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों चचेरे भाइयों का शव बसौता गांव में पहुंचते ही परिजनों मेें चीख-पुकार मच गई।