इमामगंज में बहू दीपा ने रखा जीतनराम मांझी का मान, RJD के रोशन हारे; पीके का पासवान फेल
गया की इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर लिया है। उन्होंने लालू यादव की पार्टी रोशन मांझी को पराजित कर दिया है।
गया की इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर लिया है। उन्होंने लालू यादव की पार्टी रोशन मांझी को पराजित कर दिया है। एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है। हालांकि, मतों का फासला बहुत कम है। लगभग छह हजार वोटों के अंतर से हार जीत फैसला हुआ। इधर बार बार जीत का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान तीसरे स्थान पर रहे।
2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज किया था। लोकसभा चुनाव 2024 में गया से जीतनराम मांझी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। नरेंद्र मोदी की सरकार में मांझी एमएसएमई विभाग के मंत्री हैं। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले उपचुनाव में बहू दीपा मांझी ने ससुर जीतनराम मांझी की इज्जत बचा ली है। प्रशांत किशोर ने इस सीट पर जितेंद्र पासवान को उतारा था।
गया इमामगंज विधानसभा की काउंटिंग के 15वें और अंतिम राउंड के बाद दी एनडीए की दीपा मांझी को 53435 वोट मिले जबकि राजद के रोशन कुमार को 47490 मत प्राप्त हुए। दीपा मांझी 5945 वोट से आगे रहीं। जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37103 वोट प्राप्त हुए।
मीडिया से बात करते हुए दीपा मांझी ने जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और गया की जनता को दिया। एनडीए के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए राजनीति के मैदान में उतरे हैं। आम जनों की जो भी समस्या होगी उनका समाधान पूरी ताकत और क्षमता के साथ करेंगे। जीत के कम मार्जिन को लेकर दीपा मांझी ने कहा कि इसका अफसोस है लेकिन वोटर का जो फैसला आया है वह हर हाल में स्वीकार है। इस जीत के लिए जनता को बधाई। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं दिया उनकी सेवा में भी कोई कसर नहीं रहेगी। इमाजगंज की सभी जनता के प्रति आभार है। जिस विश्वास के साथ लोगों ने चुना है उसे बरकरार रखा जाएगा।