PhD Admissions Open for UGC NET Qualified Candidates in Prayagraj University दो साल पहले नेट उत्तीर्ण वाले भी पीएचडी में ले सकेंगे दाखिला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPhD Admissions Open for UGC NET Qualified Candidates in Prayagraj University

दो साल पहले नेट उत्तीर्ण वाले भी पीएचडी में ले सकेंगे दाखिला

Prayagraj News - प्रयागराज विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। दाखिला 70% नेट स्कोर और 30% इंटरव्यू के आधार पर होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
दो साल पहले नेट उत्तीर्ण वाले भी पीएचडी में ले सकेंगे दाखिला

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) एवं संबद्ध कॉलेजों में दो साल पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। इससे पहले इसी साल के नेट पास अभ्यर्थियों के लिए दाखिले का विकल्प दिया गया था। पीएचडी में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार पीएचडी में दाखिला नेट स्कोर के आधार पर होगा, जिसमें 70 प्रतिशत वेटेज नेट स्कोर का होगा और 30 प्रतिशत इंटरव्यू का। इसी की मेरिट पर पीएचडी में विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।

जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वेटेज में सर्वाधिक फायदा मिलेगा। नेट उत्तीर्ण उम्मीदवार तीन श्रेणियों के लिए योग्य होते हैं। जिन उम्मीदवारों का नेट पर्सेंटाइल अधिक होगा, वे श्रेणी-1 में होंगे। ये जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। इन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू देना होगा, श्रेणी-2 में मध्यम पर्सेंटाइल वाले सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे। सबसे कम पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार श्रेणी-3 में होंगे। ये सिर्फ पीएचडी दाखिले के लिए योग्य होंगे। पीएचडी में दाखिले के लिए तीनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा। इन तीनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के नेट पर्सेंटाइल को 70 फीसदी वेटेज में बदला दिया जाएगा। वहीं, 30 फीसदी वेटेज का इंटरव्यू विश्वविद्यालय स्वयं आयोजित करेगा। खास बात यह है कि श्रेणी-1 (जेआरएफ) अभ्यर्थी के नेट पर्सेंटाइल का वेटेज ज्यादा होगा, इसलिए उन्हें दाखिले में फायदा अधिक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।