2025 में NDA को प्रचंड बहुमत; उपचुनाव में जीत पर बोले दिलीप जायसवाल- हमारा फार्मूला काम आया
दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठंधन के विपक्षी दल इस उपचुनाव को सेमी फाइनल मानकर लड़ रहे थे। लेकिन एनडीए के सभी दल हर चुनाव को फाइनल मैच मानकर मेहनत करते हैं। इसी वजह से इंडिया गठबंधन को सेमी फाइनल वाला नतीजा जनता ने दिया है और हमे फाइनल कर दिया है।
बिहार के चार विधानसभा सीटों पर पर उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। बेगालगंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़, सभी चार सीटों पर एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया है। राजग ने इंडिया गठबंधन की तीन सीटों पर कब्जा कर लिया है। इस परिणाम से एनएडी खेमे में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल चुनाव परिणाम से गदगद हैं। उन्होंने कहा है कि यह 2025 के चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत का संकेत है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठंधन के विपक्षी दल इस उपचुनाव को सेमी फाइनल मानकर लड़ रहे थे। लेकिन एनडीए के सभी दल हर चुनाव को फाइनल मैच मानकर मेहनत करते हैं। इसी वजह से इंडिया गठबंधन को सेमी फाइनल वाला नतीजा जनता ने दिया है और हमे फाइनल कर दिया है। जनता के विश्वास पर एनडीए खड़ा उतरा और विपक्ष को लोगों ने नकार दिया। लोगों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन के चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सभी ने मिलकर मन से चुनाव लड़ा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने एक फार्मूला अपनाया। अभी उसके बारे में बता नहीं सकता लेकिन हमारा यह फार्मूला बहुत कारगर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे फार्मूले के आगे आने वाले 2025 के चुनाव में महागठबंधन कहां धराशायी हो जाएगा इसका कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। एक डेढ़ महीने में जब बेस मजबूत हो जाएगा तो उसके बारे में बताया जाएगा कि हमारा फार्मूला क्या है।
उन्होंने कहा कि मगध और शहाबाद की चार सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा से चुनौती थी। चुनाव परिणाम इस बात का संदेश है कि उन इलाकों में एनडीए के प्रति लोगों में विश्वास और रुझान बढ़ा है। हम एक हैं तो सेफ है। और आने वाले समय में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करके सरकार बनाएगा क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता पूरा विश्वास करती है।