How much more to wait for free ration No rice godown card holders dealers are worried फ्री राशन के लिए और कितना इतंजार? गोदाम में चावल नहीं; कार्ड होल्डर-डीलर परेशान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़How much more to wait for free ration No rice godown card holders dealers are worried

फ्री राशन के लिए और कितना इतंजार? गोदाम में चावल नहीं; कार्ड होल्डर-डीलर परेशान

डीलरों को केवल गेहूं का उठान करना पड़ा। मजबूरी में राशन डीलर केवल गेहूं बांट रहे हैं। डीलरों का कहना है कि चावल के लिए उन्हें दोबारा गोदाम के चक्कर काटने पड़ेंगे। वहीं, आम उपभोक्ता चावल न मिलने से मायूस है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
फ्री राशन के लिए और कितना इतंजार? गोदाम में चावल नहीं; कार्ड होल्डर-डीलर परेशान

देहरादून के नकरौंदा स्थित खाद्य विभाग के गोदाम में चावल न होने से गरीब परिवार मई के राशन से वंचित हैं। चावल न मिलने से क्षेत्र के करीब 350 राशन डीलर भी परेशान हैं। कार्डधारकों को गेहूं पर गुजारा करना पड़ रहा है। ऐसे में राशन कार्ड होल्डरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आपूर्ति बहाल हुई तो चावल नहीं मिले: मई माह में नई पीओएस मशीनों का विरोध और डीलरों की हड़ताल के कारण पहले ही राशन वितरण प्रभावित रहा। सर्वर बंद होने के कारण 10 मई के बाद ही शहर की अधिकतर दुकानों में राशन वितरण शुरू हो पाया। इससे पहले आम लोग राशन के लिए परेशान रहे। अब आपूर्ति बहाल हुई और डीलर गोदामों में राशन के लिए पहुंचे तो पता चला नकरौंदा स्थित खाद्य विभाग के गोदाम में चावल नहीं मिल रहे हैं।

डीलरों को केवल गेहूं का उठान करना पड़ा। मजबूरी में राशन डीलर केवल गेहूं बांट रहे हैं। डीलरों का कहना है कि चावल के लिए उन्हें दोबारा गोदाम के चक्कर काटने पड़ेंगे। वहीं, आम उपभोक्ता चावल न मिलने से मायूस है।

राशन न मिलने से परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। बता दें खाद्य विभाग के नकरौंदा स्थित गोदाम में मार्च में डीएम ने छापेमारी की थी। इसमें गोदाम में अनियमितताएं पाई गई थी। तब यहां अनाज के सैंपल भी फेल हुए थे। जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून कैलाश अग्रवाल ने बताया कि राशन डीलरों की हड़ताल की वजह से इस बार राशन वितरण में समय लगा है। गोदाम में जल्द राशन पहुंच जाएगा। उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़े, इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।