पटना बीएन कॉलेज बमकांड में छात्र दीपक गयाजी से गिरफ्तार, हॉस्टल से जहानाबाद के दो लड़के भी पकड़े
पटना के बीएन कॉलज में बमबाजी के मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गयाजी के सांडा से गिरफ्तार किया गया है। बम विस्फोट में घायल होने से एक छात्र की मौत हो गई थी। एक अन्य छात्र सौरभ को भी अरवल से पकड़ा गया है।
पटना के बिहार नेशनल कॉलेज (बीएन कॉलेज) बमकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बमबाजी का मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गयाजी के सांडा से शनिवार सुबह पकड़ा गया। वह कॉमर्स कॉलेज का छात्र है। मारपीट के वायरल वीडियो में भी वह नजर आ रहा था। एक अन्य आरोपी छात्र सौरभ को अरवल से पकड़ा गया है। इसके अलावा शुक्रवार देर रात छापेमारी के दौरान बीएन कॉलेज हॉस्टल से दो अन्य पूर्ववर्ती छात्रों को भी पकड़ा गया। दोनों लड़के जहानाबाद के रहने वाले हैं और उनका नाम चंदन एवं मधु है।
पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में बीते मंगलवार दोपहर को छात्रों के विवाद में बमबाजी कर दी गई थी। कॉलेज में जब परीक्षा चल रही थी, तभी धमाके से अफरातफरी मच गई। बमबाजी में सुजीत कुमार नाम के एक छात्र के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुजीत रोहतास जिले का रहने वाला था और बीएन कॉलेज में हिस्ट्री का छात्र था।
बताया जा रहा है कि बीएन कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के एक गुट ने बमबाजी की थी। हॉस्टल के छात्रों ने कॉलेज में घुसकर दूसरे स्टूडेंट्स से मारपीट की। फिर पुलिस आई और मामला शांत कराकर चली गई। पुलिस के जाते ही लड़कों ने कॉलेज में बम फेंक दिया। छात्र परीक्षा छोड़कर भागने लगे तो दूसरा बम भी चला दिया गया।
दरअसल, पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावासों पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। इन हॉस्टल में अवैध रूप से लड़कों का कब्जा है। इस कारण अक्सर छात्रावासों में आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही नवादा जिले के निवासी चंदन की सैदपुर छात्रावास में हत्या कर दी गई थी। यह मामला शांत नहीं हुआ कि बीएन कॉलेज में बमबाजी हो गई। बमबाजी से पहले छात्रों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।