Hindi Newsबिहार न्यूज़fraud with women in bihar on the name of loan

5000 जमा करो और 40,000 हजार रुपया लोन लो, बिहार में महिलाओं से हुई गजब की ठगी

  • महिलाओं ने बताया कि ऋतंभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड के विशाल नाम के लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह का ग्रुप बनवाया। इसके बाद कहा कि सभी महिलाओं को 40 से 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए 2000 से 5000 रुपए तक रुपए जमा कराया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बखरी, बेगूसरायWed, 26 Feb 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
5000 जमा करो और 40,000 हजार रुपया लोन लो, बिहार में महिलाओं से हुई गजब की ठगी

महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाएं आक्रोशित हो उठीं। नाराज महिलाओं ने मंगलवार को रामपुर सलौना रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ की और जिस भवन में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित किया जा रहा है उसके मकान मालिक से भी बदसलूकी की।

इस संबंध में पीड़ित महिला शोभा देवी सहित अन्य ने बताया कि अकहा, सिनुआरी और खगड़िया जिले के रानी शकरपुरा गांव में आकर ऋतंभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड के विशाल नाम के लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह का ग्रुप बनवाया। इसके बाद शनिवार को लोन पासबुक दिया गया। कहा गया कि ग्रुप की सभी महिलाओं को 40 से 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा।

इसके लिए 2000 से 5000 रुपए तक रुपए जमा कराया गया। शनिवार को उनलोगों ने जब पैसा जमा कर दिया तो कहा गया कि सोमवार को लोन मिल जाएगा, फोन करेंगे। सोमवार को जब फोन नहीं आया तो उनलोगों को ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में महिलाओं ने बताया कि ऋतंभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड के विशाल नाम के लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह का ग्रुप बनवाया। इसके बाद कहा कि सभी महिलाओं को 40 से 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए 2000 से 5000 रुपए तक रुपए जमा कराया गया।

विशाल नाम के लड़के ने कहा कि मंगलवार की सुबह आप लोगों को पैसा मिल जाएगा। लेकिन, उन्हें जब पैसा नहीं मिला तो वे ऑफिस पहुंचीं। वहां पहुंचने पर देखा कि सब के सब ऑफिस बंद कर फरार थे। फोन बंद कर लिया गया है। ऑफिस में जब पता किया गया तो कुछ सुराग नहीं मिला। इस दौरान एक लड़का देखने के लिए आया लेकिन मैनेजर को बुलाते रहे फिर भी कोई नहीं आया।

इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने जहां ऑफिस में तोड़फोड़ की, वहीं मकान मालिक ने जब तोड़फोड़ करने से रोका तो उसके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को ऑफिस से निकाला गया। पुलिस टीम वहां से कुर्सी-टेबल आदि जब्त कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें