Hindi Newsबिहार न्यूज़court gives deatn penalty to husband after he burnt live his wife and sons

पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जला डाला, बिहार की अदालत ने दोषी को दी सजा-ए-मौत

  • वादी ने आरोप लगाया था कि दस साल पहले उनकी बहन रीमा खातून का निकाह ग्राम रोशना, प्राणपुर निवासी मो. ताहिर के साथ हुआ था। उनके दो बेटियां भी थीं। विवाह के बाद से मो. ताहिर और उसकी मां हदीशन खातून दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, कटिहारSun, 20 April 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जला डाला, बिहार की अदालत ने दोषी को दी सजा-ए-मौत

बिहार में अपनी ही पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जला डालने वाले पति को अदालत ने कड़ी से कड़ी सजा दी है। बिहार की अदालत ने दोषी को सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया है। कटिहार में जिला अदालत के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अदालत ने शनिवार को पत्नी एवं दो बच्चों को घर में बंदकर जलाकर उनकी हत्या करने के दोषी मो. ताहिर को मौत की सजा सुनाई है।

साथ ही, साक्ष्य छिपाने के अभियोग में सात वर्ष की सश्रम कैद तथा 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा भी सुनाई। कोर्ट ने मो. ताहिर की मां और मृतका की सास हदीशन खातून को इसी अभियोग में सश्रम आजीवन कारावास एवं साक्ष्य छुपाने के अभियोग में सश्रम तीन वर्ष के कारावास तथा 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है। मृतका रीमा खातून के भाई मो.अब्दुल मतीन की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में मल्लिकार्जुन खरगे, बक्सर में जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम
ये भी पढ़ें:बिहार में पुलिस लाइन के अंदर फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला

वादी ने आरोप लगाया था कि दस साल पहले उनकी बहन रीमा खातून का निकाह ग्राम रोशना, प्राणपुर निवासी मो. ताहिर के साथ हुआ था। उनके दो बेटियां भी थीं। विवाह के बाद से मो. ताहिर और उसकी मां हदीशन खातून दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। वादी ने आरोप लगाया था कि 25 मार्च, 2021 को आरोपियों ने उसकी बहन रीमा खातून व उसकी दोनों बेटियों को घर के कमरे में बंद कर आग लगा उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की छात्र से पूछताछ, मोबाइल भी ले गई टीम
ये भी पढ़ें:पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग
ये भी पढ़ें:लड़की के लिए बैट से मार कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए
अगला लेखऐप पर पढ़ें