Strengthening Traffic Management in Sankabirnagar Focus on Safety and Awareness सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जागरुकता के साथ कार्रवाई पर बढ़ेगा जोर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsStrengthening Traffic Management in Sankabirnagar Focus on Safety and Awareness

सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जागरुकता के साथ कार्रवाई पर बढ़ेगा जोर

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संकबीरनगर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। इसके साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जागरुकता के साथ कार्रवाई पर बढ़ेगा जोर

हिन्दुस्तान टीम, संकबीरनगर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। इसके साथ ही जागरुकता लाकर हादसों को थामने की जहां कोशिश होगी,वहीं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का जोर बढ़ेगा। सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय पर अमल हुआ अथवा नहीं,इसकी समीक्षा भी होगी। व्यवस्था सुधार के लिए डीएम - एसपी ने विशेष पहल की है। ट्रैफिक पुलिस सड़क से लेकर स्कूल,कॉलेजों तक में कार्यक्रमों के जरिए हादसों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह और विशेष अभियान चलाकर हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करती है।

सड़क सुरक्षा के उपायों को वाहन चालक अपनाएं, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर रहेगा। साथ ही रात में हाईवे और अन्य मार्गों पर होटल,ढाबों के सामने सड़क किनारे बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिसमें दूसरे वाहनों के टकराने से हादसे हो रहे है। इस पर रात्रि गश्त की पुलिस विशेष ध्यान देगी। डग्गामार वाहनों के लिए विशेष अभियान चलेगा। सीओ ट्रैफिक अजय सिंह की अगुवाई में एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमें जांच पड़ताल कर डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी। ई-रिक्शा चालक मनमानी न करने पाए और तय मानक के अनुसार निर्धारित रूट पर चलेग,इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ------------------------------ अप्रैल में बगैर हेलमेट मिले 2066 वाहनों का हुआ चालान जनपदीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के आंकडों के मुताबिक 1208 वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टर टेप लगाया गया है। अप्रैल 2025 में हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 2066 व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 102 वाहनों का चालान हुआ है। जबकि रॉग साइड वाहन चलाने वाले 340 वाहन चालकों और नो पार्किग में 1137 वाहनों का चालान किया गया है। इसके साथ ही 22 जगह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है। जबकि जिले में कुल 18 वैध टैक्सी स्टैंड है। ---------------------- बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित का शेड्यूल तय मेंहदावल बाईपास से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8 से दोपहर 02 बजे तक वर्जित है। मोती तिराहा से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित समय 08 बजे से 02 बजे तक,विधियानी तिराहा से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित समय 08 से 02 बजे तक है। इसी तरह दुर्गा मंदिर बरदहिया बाजार से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश ,डीघाबाईपास से शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश 08 बजे से 02 बजे तक वर्जित है। जबकि सरैया बाईपास से विधियानी की तरफ 08 से 11 बजे तक तथा 02 बजे से शाम 05 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा। ---------------------------------- नगवा गांव में परिवहन विभाग का यार्ड बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित हुई है। जल्द ही कार्ययोजना तैयार करा कर प्रस्ताव शासन को भेजवाया जाएगा। इससे सीज वाहनों को खड़ा करने की दिक्कत समाप्त होगी। इसके साथ नेदुला और बगहिया में सरफेश पार्किग की व्यवस्था किए जाने की योजना है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस रहेगा। जिले में हादसों में कमी आए और दुर्घटना से बचाव कर लोगों की जान बचाई जा सकें,इसके लिए हर स्तर पर ध्यान दिया जाएगा। आलोक कुमार,डीएम ------------------------ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत किए जाने पर फोकस रहेगा। डग्गामार वाहन नहीं चलने पाएंगे। इस पर रोक के लिए अभियान चलेगा। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से लोग करें,इसके लिए जागरुकता कार्यक्रम के साथ नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ई-रिक्शा चालक मनमानी नहीं करने पाएंगे। निर्धारित मानक के अनुसार ही वाहन संचालित होंगे। व्यवस्था में सुधार के लिए सीओ ट्रैफिक को विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया है। संदीप कुमार मीना,एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।