पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की छात्र से पूछताछ, मोबाइल भी ले गई टीम; क्या है मामला
- छात्र के पिता के मुताबिक, पूछताछ करने वाले अधिकारी ने उनके पुत्र के बारे में कहा कि उसके पास फिलिस्तीन की मदद का कोई वीडियो और क्यूआर कोड आया था। इस क्यूआर कोड के माध्यम से साढ़े सात हजार भेजे गए हैं।

प्रतिबंधित संगठन को चंदा भेजने के मामले में एटीएस ने शनिवार को पटना से सटे फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर में इंटर के छात्र से पूछताछ करने के साथ ही उसके लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की। बिहार पुलिस मुख्यालय से लेकर पटना पुलिस के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। फुलवारी के ग्यास नगर में दोपहर करीब तीन बजे एटीएस की टीम करीब आठ वाहन के साथ पहुंची। टीम नाबालिग को लेकर फुलवारी थाना पहुंची, जहां देर रात तक पूछताछ होती रही।
उसके मोबाइल और लैपटॉप आदि उपकरणों को भी खंगाला गया। पिता से भी पूछताछ की गई। छात्र का मोबाइल जब्त कर एटीएस अपने साथ ले गई। इस मामले में गाजियाबाद में शमी और खालिद नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिससे मिले इनपुट के आधार पर एटीएस की टीम यहां पहुंची थी। छात्र के पिता के मुताबिक, पूछताछ करने वाले अधिकारी ने उनके पुत्र के बारे में कहा कि उसके पास फिलिस्तीन की मदद का कोई वीडियो और क्यूआर कोड आया था।
इस क्यूआर कोड के माध्यम से साढ़े सात हजार भेजे गए हैं, जो किसी प्रतिबंधित संगठन को गया है। इसके साथ ही ग्रीन ब्रीड नाम से फेसबुक ग्रुप है, जिससे कई युवा जुड़े हुए हैं। इसके स्टेटस फोटो में फिलिस्तीन की तस्वीर लगी हुई है।
सकते में पड़ा परिवार
नाबालिग के पिता ने कहा कि पुत्र ने अभी इंटर की परीक्षा दी थी। अलीगढ़ में इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा थी। उसने पढ़ाई के नाम पर मोबाइल लिया था। बेवजह घर से बाहर भी नहीं जाता था। छापेमारी हुई तो हमलोग सकते में पड़ गये।