Bihar Assembly: फालतू बात, बिना मतलब के... जब CM नीतीश सदन में विपक्ष के आगे हाथ जोड़ने लगे
- सदन में हंगामा करते विपक्षी सदस्यों से सीएम ने कहा कि जो भी गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएम उनके आगे हाथ जोड़ने लगे।

Bihar Budget Session: 28 फरवरी से शुरू बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 मार्च चलेगा। सत्र के छठे दिन भी विपक्षी दलों ने सदन में जमकर शोर शराबा किया। स्थिति ऐसी हो गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान सीएम विपक्षी सदस्यों के आगे हाथ जोड़ते देखे गए। उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माले के विधायक बिहार शरीफ में एक महिला की हत्या के सवाल पर सरकार के खिलाफ सदन के वेल में आकर पोस्टर के साथ नारेबाजी कर रहे थे।
हंगामा करते विधायक महबूब आलम समेत कई विपक्षी सदस्य वेल में आ गए। इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि सदन नियम से चलेगा। आपके हंगामा और शोरगुल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब आपको मौका दिया जाएगा तो बात रखिएगा। विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर सदन में आ गए थे और नारेबाजी कर रहे थे। स्पीकर ने मार्शल को पोस्टर ले लेने का आदेश दिया। महिलाओं पर अत्याचार के सवाल पर माले विधायकों ने सदन के बाहर भी हंगामा और नारेबाजी की।
दरअसल, महिला हिंसा के खिलाफ विपक्षी दल माले के विधायक विधानसभा के वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान स्पीकर के बार बार कहने पर भी वे बात नहीं मान रहे थे। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपनी जगह पर खड़े हो गए। कहने लगे कि हाथ आपसे आग्रह करते हैं कि बैठ जाइए। इस तरह सदन का फालतू की बातों में बर्बाद मत कीजिए। कहा कि जहां कहीं भी गड़बड़ होने की घटना होती है वहां कार्रवाई की जाती है।
नीतीश कुमार ने कह कि चाहे राज्य का मामला हो या बाहर का, जब भी कोई घटना होती है तो हम तुरंत अपने अधिकारियों को कहते हैं कि वहां के डीएम से बात करिए। हंगामा कर रहे सदस्यों से सीएम ने कहा कि फालतू बातों को लेकर ऐसा मत कीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं बैठ जाइए और सदन का संचालन में सहयोग कीजिए। इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने भी विपक्षी सदस्यों से शांत रहने के लिए कहा। सीएम के हस्तेप के बाद माहौल शांत हो गया।