Hindi Newsबिहार न्यूज़Police officer have to do regular meetings ssp awakash kumar gives task

हर रोज थाने में बैठक, क्रिमिनलों की बनेगी लिस्ट; SSP ने थानेदारों को दिए कई टास्क

  • एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें। कौन फरार है , जमानत पर है इसकी जानकारी होनी चाहिए। जमानत पर बाहर रहने वाले कुख्यातों के घरों के दरवाजे को भी पुलिस खटखटाये। किसी घटना के तुरंत टेक्निकल टीम की मदद लें।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 12 Jan 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on

एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार की शाम अपनी पहली क्राइम मीटिंग की। जिले के सभी एसपी,डीएसपी व थानेदार मौजूद रहे। शाम के पांच बजे से शुरू अपराध गोष्ठी रात के नौ बजे तब चली। क्राइम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई। सभी थानेदार मोबाइल के साथ थानों में बैठे रहे। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस के नये कप्तान ने पुलिसकर्मियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी हावी हों तो आप भी चुप न रहें। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें।

एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें। कौन फरार है , जमानत पर है इसकी जानकारी होनी चाहिए। जमानत पर बाहर रहने वाले कुख्यातों के घरों के दरवाजे को भी पुलिस खटखटाये। किसी घटना के तुरंत टेक्निकल टीम की मदद लें। अगर कोई भी आम नागरिक किसी समस्या को लेकर थाने में जाता है तो उसकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाये। पीड़ितों के साथ हर हाल में अच्छा बर्ताव हो।

सभी थानेदारों की हो रही निगरानी

कौन थानेदार घटना के बाद कितने समय में प्रतिक्रिया देता है, किसके यहां ज्यादा वारदातें हो रही हैं, कौन गश्त पर निकलता है और कौन नहीं, इन सभी पहलुओं पर अपने सतर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। काम में सुधार नहीं लाने वाले थानेदारों पर भी नजर रहेगी। वहीं अलग-अलग मामलों के आईओ की कार्यशैली पर भी नजर रखी जा रही है।

हर रोज थानों में हो बैठक

थानेदारों को अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हर रोज थानों में बैठक करनी होगी। उन्हें टास्क देना होगा। अगले दिन यह देखना होगा कि दिया गया काम पूरा हुआ या नहीं। हर पदाधिकारी को उसके इलाके में दो घंटे तक आम लोगों के बीच रहने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें