Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police careless on liquor incidents Officers not reach for investigation even after 4 days

जहरीली शराब कांड पर बिहार पुलिस लापरवाह? 2 मौत के 4 दिनों बाद भी जांच को नहीं पहुंचे अधिकारी

जांच की जिम्मेवारी एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर को दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक खुलकर शराब से मौत के संबंध में कोई बयान नहीं दे रहा है। बताया कि गांव में जाकर छानबीन की जाएगी। रविवार की रात में तीन लोगों ने मुर्गा पार्टी के दौरान मिलावटी शराब पी थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो युवक असमय काल के गाल में समा गए। लेकिन इस कांड की जांच को लेकर पुलिस गंभीर नहीं दिखती। हथौड़ी थाने के डीहजीवर गांव में शराब पीने से दो की मौत की जांच के लिए शुक्रवार को चौथे दिन भी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची। मृतक श्याम सहनी और मुकेश सहनी के परिजनों और ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है। बताया जा रहा है कि इलाके में और भी लोगों ने उसी लॉट का शराब पिया है और कानून कार्रवाई के डर से छिपे हुए हैं। हांलाकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है।

इधर, जांच की जिम्मेवारी एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर को दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक खुलकर शराब से मौत के संबंध में कोई बयान नहीं दे रहा है। बताया कि गांव में जाकर छानबीन की जाएगी। रविवार की रात में तीन लोगों ने मुर्गा पार्टी के दौरान मिलावटी शराब पी थी। इसमें सबसे अधिक श्याम सहनी, उसके बाद मुकेश ने शराब पी थी। सोमवार दोपहर से शराब पीने वालों की हालत बिगड़ी। शाम में अस्पताल ले जाया गया। इसमें पहले श्याम सहनी की मौत हो गई, जबकि दूसरे दिन मुकेश ने भी दम तोड़ दिया। इलाज के बाद अस्पताल से लौटे विरोधी सहनी अंडरग्राउंड है।

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब या कुछ और? मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस को 2 की तलाश

बेटे की मौत से आहत मुकेश सहनी की मां की तबीयत बिगड़ गई है। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर फोन पर टॉर्चर नहीं करती तो बेटे को इलाज कराकर बचा लेते।

वहीं, आजाद समाज पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मिथिलेश राम ने प्रशासन से मिलावटी शराब कांड और मुखिया नूरजहां के ससुर पर गोलीबारी मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें