one more suspected death from poisonous liquor in muzaffarpur जहरीली शराब या कुछ और? संदिग्ध मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस को 2 बीमारों की तलाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsone more suspected death from poisonous liquor in muzaffarpur

जहरीली शराब या कुछ और? संदिग्ध मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस को 2 बीमारों की तलाश

ग्रामीणों के अनुसार विरोधी सहनी और मुकेश सहनी का बैरिया के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार तड़के मुकेश की हालत गंभीर होने पर उस रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 Oct 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on
जहरीली शराब या कुछ और? संदिग्ध मौत के बाद कर दिया अंतिम संस्कार, पुलिस को 2 बीमारों की तलाश

बिहार के सारण और सीवान जिले में हाल ही में जहरीली शराब ने कहर बरपाया था। अब मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध मौतों ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में हथौड़ी थाना के डीहजीवर गांव में संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से बीमार मुकेश सहनी (25) की भी बुधवार सुबह मौत हो गई। गांव में यह दूसरी मौत है। एसकेएमसीएच से मुकेश के शव को भी बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन लेकर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। दो अन्य बीमार मनीष और विरोधी सहनी निजी नर्सिंग होम में भर्ती बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों को ढूंढ रही है। इससे पहले, मंगलवार की शाम श्याम सहनी की मौत हो गई थी। श्याम का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। घटना की वजह जहरीली शराब होने की आशंका है।

ग्रामीणों के अनुसार विरोधी सहनी और मुकेश सहनी का बैरिया के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार तड़के मुकेश की हालत गंभीर होने पर उस रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, इलाज के बाद पीड़ित विरोधी सहनी घर लौट आया है, लेकिन वह सामने नहीं आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दो युवकों की संदिग्ध स्थिति में मौत के बावजूद बुधवार शाम तक हथौड़ी थाना में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

उधर, श्याम की पत्नी रेणु कुमारी ने बताया कि उसके पति सोमवार रात 10 बजे पीकर घर लौटे थे। सुबह उठे तो उन्हें स्नान कराया। 11 बजे से उनकी तबियत बिगड़ने लगी। शाम चार बजे आंख की रोशनी चली गई। पांच बजे एसकेएमसीएच ले गए, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। श्याम की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने चार लोगों के साथ शराब पी थी। सभी की हालत बिगड़ गई। श्याम के पिता चंद्रकिशोर सहनी ने भी बेटे की मौत शराब पीने से होने की बात बताई।

छह कार्टन बनी थी शराब, इसमें से दो बोतल सभी ने पी

ग्रामीणों ने बताया कि डीहजीवर गांव में छह कार्टन शराब बनी थी। इसमें से श्याम, मुकेश समेत चार लोगों ने पी थी। श्याम, मुकेश ने ज्यादा और विरोधी व मनीष ने कम पी थी। गांव में यह भी चर्चा है कि मनीष ने स्वाद खराब होने की बात भी अन्य तीनों से कही थी।

ग्रामीण एसपी, विद्या सागर ने कहा कि थीनर पीने से श्याम की मौत होने की बात सामने आ रही है। पेंट का काम हो रहा था, उसका थीनर पानी समझ कर पी गया। मुकेश या अन्य के बीमार होने की सूचना है लेकिन, परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। बीमार व्यक्तियों की खोज की जा रही है।