Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Hooch tragedy another death youth died of spurious liquor in Bhabua

बिहार में जहरीली शराब से एक और मौत, बेगूसराय के बाद भभुआ में युवक की जान गई

भभुआ में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। एक दिन पहले बेगूसराय में एक युवक की जान चली गई थी। इससे पहले सारण, सीवान और गोपालगंज में करीब चार दर्जन लोगों की जहरीली शराब की वजह से मौत हो गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भभुआSat, 2 Nov 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूरसराय में शुक्रवार को एक शख्स की मौत होने के बाद अब भभुआ में एक युवक की जान चली गई है। भभुआ (कैमूर) शहर के गंवई मोहल्ले के रहने वाले कन्हैया सिंह (28) की कथित रूप से जहरीली शराब पीने से शुक्रवार रात को मौत हो गई। परिजन ने कहा कि शुक्रवार शाम को उसने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया, फिर उठा ही नहीं। एक दिन पहले बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में भी एक शख्स की जहरीली शराब से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शराब माफिया के घर पर तोड़फोड़ कर दी थी।

भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शनिवार को कहा कि युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मृतक के छोटे भाई अंकित पटेल ने कहा कि कन्हैया की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। परिजन ने बताया कि कन्हैया शुक्रवार की शाम अपने घर से पूरब कसेर वितरणी की ओर दोस्तों के साथ गया था। वहीं पर उसने शराब के सेवन किया और बेहोश होकर गिर गया।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में जहरीली शराब से शख्स की मौत, माफिया के घर तोड़फोड़; पुलिस को खदेड़ा

फिर रात में किसी ने परिजन को कन्हैया के बेहोश होकर गिरने की सूचना दी। घर वाले वहां पहुंचे और कन्हैया को बाइक पर डालकर लेकर घर आए। फिर उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही यह सोचकर सुला दिया कि नशा टूटेगा, तो वह ठीक हो जाएगा। मगर आधी रात को जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब के शिकार 24 परिवारों के आठ गांवों में पसरा सन्नाटा

बता दें कि पिछले महीने ही छपरा, सीवान और गोपालगंज में बड़े स्तर पर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला था। जहां करीब चार दर्जन लोगों की विषैला पेय पदार्थ पीने से जान चली गई थी, वहीं कई लोगों को आंखों की रोशनी गंवानी पड़ी। प्रशासन की जांच में सामने आया था कि जहरीली शराब का निर्माण अवैध रूप से मिथाइल अल्कोहल से किया गया था। यह काफी जानलेवा रसायन होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें