जहरीली शराब के शिकार 24 परिवारों के आठ गांवों में पसरा सन्नाटा
भगवानपुर हाट के आठ गांवों में जहरीली शराब कांड से मातम छाया हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वास्तविक संख्या 35 से अधिक होने की संभावना है। इस त्रासदी ने कई परिवारों...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जहरीली शराब कांड से प्रभावित थाना क्षेत्र के आठ गांवों में सन्नाटा पसरा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन गांवों के पीड़ित परिवारों व मोहल्लों में सन्नाटा पसरा है। इनके घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। 28 लोगों की हो चुकी है मौत सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 28 लोगों को जहरीली शराब ने निगल लिया है। जबकि, इसके सेवन से मरे हुए लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक है। क्योंकि, शुरुआती दौर में लोगों ने इसे बीमारी से मौत मानकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों का दाह संस्कार कर दिया। वहीं कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां छिपकर इलाज करा रहे थे, जिनमें से कई लोगों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या 35 से अधिक होने की संभावना है। इन गांवों मे छाया हुआ है मातम थाना क्षेत्र के कौड़िया तख्त, कौड़िया वैश्य टोली, खैरवां, खैरवां मुसहर टोली, माघर, सोंधानी, विलासपुर, धर्मराज गांवों में जहरीली शराब से मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। जहरीली शराब ने कई घरों का चिराग बुझा दिए हैं। इन घरों से विधवाओं तथा बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। कई बूढ़े पिता अपने जवान बेटे की अर्थी को कंधा देने के बाद उनकी सिसकियां रुक नहीं रही हैं। जहरीली शराब के सेवन से मृत सभी अपने - अपने परिवारों के कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से इन परिवारों कमर हीं टूट गई है। उनके बूढ़े माता- पिता के साथ साथ उनके बच्चों की परवरिश को लेकर उनकी विधवाएं चिंतित हैं। उन्हें अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य का डर सता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।